नाम – मनोज निषाद
पद – सभासद ( आम आदमी पार्टी ),
जगन्नाथगंज, वार्ड 29, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय
राजनीतिक नवप्रवर्तक मनोज निषाद राजनीति में बेहद सक्रिय हैं और आम आदमी पार्टी की तरफ से जगन्नाथगंज, वार्ड 29, उन्नाव से सभासद हैं. मूल रूप से उन्नाव के जवाहर नगर के निवासी मनोज जूनियर हाईस्कूल तक शिक्षित हैं तथा समाज की बेहतरी के लिए उन्होंने राजनीति को प्राथमिकता दी. व्यवसाय के तौर पर मछली कारोबार से जुड़े मनोज निषाद वर्तमान में सभासद के रूप में क्षेत्र के विकास का कार्य कर रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण
स्वर्गीय विधायक
मनोहर लाल से प्रेरणा लेते हुए उनहोंने राजनीति में आने का निर्णय लिया. वह पांच बार सभासद का चुनाव लड़ें और चार बार बेहद
कम वोटों से पीछे रह गए. इसके बाद वर्ष 2017 में उन्होंने फिर से आम आदमी पार्टी की तरफ से सभासद का चुनाव लड़ा और उन्हें जीत मिली.
इससे पूर्व वह समाजवादी पार्टी में भी रहे और चुनावों में भी सक्रिय थे किन्तु टिकट नहीं मिलने के
कारण उन्होंने आम आदमी पार्टी को ज्वाइन किया, नतीजतन आज जगन्नाथगंज वार्ड से
सभासद के रूप में वें स्थानीय समस्याओं का निराकरण करने की दिशा में प्रयासरत हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
सभासद मनोज निषाद के
अनुसार उनके वार्ड में सबसे प्रमुख समस्या नाला सफाई की है, अतिक्रमण के कारण नाला
बेहद संकरा हो गया है और कचरा बढ़ जाने से उसकी साफ़-सफाई में काफी दिक्कतें पेश आती
हैं. साथ ही चोक नालियों के चलते जल निकासी उचित रूप से नहीं हो पाती है, जिससे वार्ड
में विभिन्न स्थानों पर जलभराव की समस्या रहती है.
इसके साथ ही वार्ड
में पेयजल से जुड़ी किल्लत भी बहुत अधिक है, जिसके चलते स्थानीय जनता शुद्ध पेयजल
से वंचित रह जाती है.
संपन्न विकास कार्य
मनोज निषाद ने अपने
कार्यकाल के दौरान बिजली की समस्या को दूर करने के लिए इलेक्ट्रिक पोल क्षेत्र में लगवाये,
साथ ही जरूरतमंद वर्ग को राशन कार्ड, गैस सिलेंडर इत्यादि की सुविधा भी मुहैया
करवाई. मनोज निषाद के अनुसार उन्हें विकास कार्यों में उच्च अधिकारियों का सहयोग नहीं
मिल पाना एक बड़ी समस्या है, जिसे दूर कर वें क्षेत्रीय प्रगति के लिए प्रयास कर
रहे हैं.