नाम : मनोज कुमार
पद : विधायक
प्रत्याशी (जनता दल यूनाइटेड) बरह विधानसभा (पटना)
नवप्रवर्तक कोड :
71185000
बरह विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी मनोज कुमार ने वर्ष 2015 में बिहार में हुए विधानसभा
चुनावों में जनता दल (यूनाइटेड) पार्टी से भागीदारी की थी. वह मूल रूप से पटना के
बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के मुआपुर गांव के रहने वाले हैं. पेशे से कृषक मनोज
कुमार समाज सेवा से जुड़े हैं और डिस्ट्रिक्ट काउंसिल सदस्य भी रहे हैं. उन्होंने
नालंदा कॉलेज बिहार शरीफ से ग्रेजुएशन की है.
बरह विधानसभा की जानकारी
बरह विधान सभा
निर्वाचन क्षेत्र बिहार के 243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक है. जो मुंगेर
लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. पटना जिले के अंतर्गत आने वाली 14 विधानसभा
क्षेत्रों में है से एक बरह विधानसभा है. मुंगेर लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ अन्य
विधानसभा क्षेत्रों में आता है. मुंगेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में छह विधानसभा
क्षेत्र शामिल हैं - मुंगेर, जमालपुर, सूर्यगढ़, लखीससराय, मोकामा और बरह.
चल संपत्ति का ब्यौरा
मनोज कुमार के
एफिडेविट के अनुसार उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 64 लाख 51 हजार 157 रूपये की चल
संपत्ति है. उनके और उनकी पत्नी के पास 4 लाख रूपये की नकद धनराशि है. उनके व उनकी
पत्नी के नाम पर बैंक खतों और अन्य वित्तीय संस्थाओं में जमा राशि के रूप में
एसबीआई, बीओआई, इंडियन बैंक और ओरिएंटल बैंक ऑफ़ कॉमर्स में 3
लाख 88 हजार 757 रूपये जमा हैं. उन्होंने अपनी पत्नी का एलआईसी और बजाज ऐलीआंस
पॉलिसी के अंतर्गत 39 400 रूपये का बीमा करवाया है.
मनोज कुमार के
नाम पर एक यमहा मोटर बाइक और उनकी पत्नी के नाम पर स्कार्पियो, एक बाइक और 2 ट्रक टिप्पर हैं,
जिसका मूल्य 39 लाख 68
हजार रूपये है. उनकी पत्नी के पास आधा किलो सोने और 3 किलो चांदी के गहने हैं, जिनका मूल्य 14 लाख 55 हजार रूपये है. साथ ही उनके नाम पर एक एनपी बोर राइफल
भी है, जिसका मूल्य 2 लाख रूपये है.
अचल संपत्ति का ब्यौरा
मनोज कुमार के
नाम पर एक विष्णुपुर में एक कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 6 लाख 23
हजार रूपये है. उनके नाम पर 3402 वर्ग फीट में एक गैर कृषि भूमि है, जिसकी कीमत 11 लाख है. उनकी कुल अचल संपत्ति 17 लाख 23 हजार रूपये है.
देनदारियां एवं आपराधिक मामले
मनोज कुमार द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उन्होंने सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया से 46 हजार 195 रूपये का लोन लिया हुआ है और उनकी पत्नी के नाम पर बीओआई में वाहन लोन के नाम पर 9 लाख की देनदारी है. इसके अतिरिक्त उनके खिलाफ एक आपराधिक मामला भी दर्ज है.