नाम : मनोज कुमार उपाध्याय
पद : पार्षद (निर्दलीय), भारद्वाजपुरम, वार्ड-42,
(प्रयागराज)
नवप्रवर्तक कोड : 71184256
परिचय
मनोज कुमार उपाध्याय लगभग 20 वर्षों से सामजिक कार्यों में लगे हुए हैं. वह प्रयागराज (उ.प्र.) के रहने वाले हैं और कई वर्षों से अपने क्षेत्रीय विकास हेतु कार्य कर रहे हैं. महिला आरक्षित सीट होने के कारण वर्तमान में उनकी पत्नी स्नेहलता उपाध्याय भारद्वाज पुरम, वार्ड – 42, प्रयागराज से पार्षद हैं और वह वार्ड के पार्षद प्रतिनिधि के रूप में क्षेत्रीय विकास कार्यों में अहम भूमिका निभा रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
काफी वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय मनोज कुमार का कहना है कि शुरू से ही उन्हें जनहित के कार्यों में रूचि रही है. उनके क्षेत्र में कई पार्षद आए और गए परन्तु वार्ड में कभी भी विकास कार्य नही किए गए. अपने वार्ड की समस्याओं को देखते हुए ही उनका समाधान करने के ध्येय से उन्होंने राजनीति के माध्यम से स्थानीय निवासियों की समस्याओं को दूर करने का निर्णय लिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अपने क्षेत्र के प्रमुख मुद्दों को लेकर मनोज कुमार का कहना है कि उनके वार्ड में जब से सीवर लाइन खोदी गई हैं, तब से वार्ड में पीने का पानी गन्दा आने लगा है. इससे संबंधित उन्होंने अधिकारीयों को काफी बार पत्र के माध्यम से सूचित भी किया है परन्तु अभी तक भी इस समस्या पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है. इसके अलावा वार्ड की बहुत से सडकें भी जर्जर अवस्था में हैं. साथ ही वार्ड में निर्धन वर्ग के लोगों की समस्याओं पर भी गौर नही किया जाता. इन सभी समस्याओं का सुधार करने के लिए उनकी कोशिश जारी रहती हैं.
संपन्न विकास
कार्य
स्वयं को नगर सेवक मानते हुए मनोज कुमार जी वार्ड की स्वच्छता की ओर विशेष ध्यान देते हैं. उनका कहना है कि यदि कोई स्वीपर समय से नही आता तो वह स्वयं ही वार्ड की सफाई में लग जाते हैं. वार्ड में संपन्न हुए कार्यों में उन्होंने अब तक 4-5 सड़कों का निर्माण कराया है और कुछ सड़कों का कार्य प्रस्तावित है. इसके अलावा उनकी तरफ से नालियों का भी कार्य समय से पूरा होने की कोशिशें जारी हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
उनके अनुसार, देश के सभी नागरिकों को जातिगत व धर्मगत की मानसिकता को दूर कर राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोने की विचारधारा के साथ कार्य करना चाहिए. जातिवाद को वह इस समय राष्ट्र की प्रमुख समस्या मान कर चलते हैं.