नाम : मनोज कुमार
राठौर
पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड-39, ट्रांसपोर्ट नगर, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183707
परिचय
-
मनोज कुमार राठौर एक अनुभवी राजनीतिज्ञ के रूप में भारतीय
जनता पार्टी में सक्रिय हैं. अपने अनुभव और सामाजिक कार्यों के चलते वह वर्तमान
में पार्षद के रूप में कानपुर के वार्ड 39, ट्रांसपोर्ट
नगर का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. मनोज जी छात्र जीवन से ही राजनीति के क्षेत्र में
सक्रिय भूमिका निभाते आए हैं. कॉलेज से निकलने के बाद से ही वह भारतीय जनता पार्टी
से जुड़े तथा उन्होंने अपना संपूर्ण राजनीतिक सफ़र भाजपा के बैनर तले ही तय किया.
राजनीतिक पदार्पण
–
करीब 25 वर्षों से राजनीति व समाज सेवा के क्षेत्र में समर्पित भाव से कार्य कर रहे मनोज कुमार जी ने छात्रसंघ के चुनावों से राजनीतिक क्षेत्र में पदार्पण किया. वह 1994 में बी.एन.डी कॉलेज (कानपुर विश्वविद्यालय) से महामंत्री रह चुके हैं. शिक्षा पूर्ण करने के बाद वह भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा से प्रेरित होकर वर्ष 2003-04 के लगभग इस पार्टी के संपर्क में आए. भाजपा में रहते हुए उन्होंने मंडल स्तर से लेकर भाजपा युवा मोर्चा तक कई पदों पर कार्य किया. इसके अलावा वह पार्टी की जिला कमेटी के मंत्री भी रहे तथा वर्तमान में बतौर भाजपा पार्षद क्षेत्र के लिए कार्य कर रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
–
मनोज जी का मानना है कि यदि सभी लोग नौकरी व व्यवसाय करने लगेंगे तो जनता के लिए कौन कार्य करेगा? इसी भावना के साथ वह राजनीति में आए. मनोज जी के अनुसार, जब भी वह अपने आस- पास के लोगों की परेशानियां, उनका अभाव ग्रस्त जीवन आदि देखते थे, तो उनके मन में उन लोगों के लिए कुछ करने की भावना जाग्रत होती थी.
इसी कारण
उन्होंने व्यापार छोड़कर राजनीति में आने का फैसला लिया, क्योंकि उन्हें लगता है
कि राजनीति में रहकर जनता को ज्यादा लाभ पहुंचाया जा सकता है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
अपने वार्ड की समस्याओं पर मनोज जी का कहना है कि उनके वार्ड की ज्यादातर सड़कें टूटी- फूटी व गड्ढायुक्त हैं. जिसमें ट्रांसपोर्ट नगर की सड़कें सबसे ज्यादा खस्ताहाल हैं, किन्तु फंड के अभाव के चलते उन पर कार्य नहीं हो पा रहा है. इसके अलावा अवैध कब्जे भी वार्ड की प्रमुख समस्या है. वहीं क्षेत्र के बीच में ही 3- 4 पान मसाले की फैक्ट्रियां हैं, जिनसे तम्बाकू की गंध आने के चलते पूरे क्षेत्र में प्रदूषण फैलता है. वहीं वार्ड में अब तक पुरानी सीवर लाइनें ही पड़ी हुई हैं, जो कि परेशानी का सबब हैं.
मनोज जी के अनुसार, उनके वार्ड में पिछले 10 वर्षों से कोई विकास कार्य नहीं हुआ है. व्यवस्थाएं जस की तस हैं, जिन पर पिछले पार्षदों ने ध्यान ही नहीं दिया. वर्तमान में वह जनता के बीच में रहकर उनकी समस्याएं सुनकर धीरे- धीरे सभी मुद्दों पर कार्य करवाने का प्रयास कर रहे हैं.
संपन्न विकास कार्य –
चुनाव प्रचार के समय क्षेत्र का दौरा करते वक्त ही वहां की समस्याओं को समझकर उन्हें दूर करने का वादा करने वाले मनोज जी ने अपने वार्ड में कई कार्य कराए हैं. निगम से पर्याप्त बजट न मिलने के बावजूद उन्होंने अपनी निधि से वार्ड में 14-15 हैंडपंप व 8 सबमर्सिबल लगवाए, जिनमें से ज्यादातर लग चुके हैं तथा कुछ पर कार्य चल रहा है. वहीं प्रचार के दौरान उन्होंने ऐसे कई क्षेत्र देखे जहां पर सड़कों, नालियों की स्थिति बेहद खराब थी, पार्षद चुने जाने के बाद उन्होंने सर्वप्रथम उन क्षेत्रों को समस्या मुक्त कराया.
इसके अलावा उनके वार्ड में पत्थर की सिलवट्टे बनाने का काम करने वाले लोगों से भी वह मिले तथा उनकी समस्या सुनने के बाद उन्होंने उनके क्षेत्र में इंटरलॉकिंग करवायी. वर्तमान में वहां सबमर्सिबल का कार्य चल रहा है.
इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने क्षेत्र में स्थित सभी पार्कों की देखरेख का कार्य भी स्वयं किया है. पार्कों में वृक्षारोपण करना, पार्कों की स्वच्छता की ओर ध्यान देना इत्यादि के द्वारा विकासात्मक कार्य मनोज जी ने संपन्न किए है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
मनोज जी के अनुसार, मौजूदा सरकार उच्च स्तर पर बेहतरीन कार्य कर रही है, आए दिन सैकड़ों कि.मी. हाईवे, सड़कों का निर्माण हो रहा है, लेकिन क्षेत्रीय स्तर पर अभी भी प्रत्याशित विकास नहीं हो पा रहा. सरकार को सर्वप्रथम नगर पालिकाओं व नगर निगमों को मजबूत करना चाहिए, क्यों कि किसी भी फोर- सिक्स लेन सड़क, हाईवे अथवा हवाई अड्डे पर पहुंचने का रास्ता स्थानीय गलियों व सड़कों से ही होकर जाता है.