नाम – मंजू त्यागी
पद – पार्षद ( भाजपा), वार्ड – 54, वसुंधरा मंडल 1, ग़ाज़ियाबाद
नवप्रवर्तक कोड – 71183510
परिचय –
मंजू त्यागी भारतीय जनता पार्टी की नेता व कार्यकर्ता के तौर पर वसुंधरा मंडल से सक्रिय हैं. मूलतः हाई स्कूल तक शिक्षित मंजू जी वर्तमान समय में नगर निगम पार्षद के रूप में वसुंधरा फेज 1 से पार्षद पद पर कार्यरत हैं. राजनीति में आने का उनका मुख्य कारण क्षेत्रीय जनता का विकास करना तथा वार्ड की समस्याओं को दूर करना था. उनके पति विनीत त्यागी भी लम्बे समय से भाजपा नेता के रूप में क्षेत्रीय राजनीति से जुड़े हुए हैं, जिनसे प्रभावित होकर मंजू जी ने भी समाज से जुसे कार्य करने की पहल की.

राजनीतिक पदार्पण –
वर्ष 2017 से भाजपा में कार्य करते हुए मंजू जी न
केवल पार्षद
के रूप में वार्ड की प्रमुख समस्याओं का निदान करने की दिशा में प्रयासरत हैं बल्कि पार्टी की प्रमुख योजनाओं का क्षेत्र में क्रियान्वन
कर संगठन को नई दिशा देने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रही हैं.
सामाजिक सरोकार -
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत –
tag on profile.





