नाम : मनीष यादव
पद : पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा) सिगरा, वार्ड-32, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184165
परिचय
युवावस्था से ही राजनीति से जुड़े रहे मनीष यादव का निवास स्थान व कार्यक्षेत्र दोनों ही सिगरा, वाराणसी है. वह विगत काफी वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत सक्रिय राजनीति का हिस्सा बने हुए हैं. इंटर तक शिक्षित मनीष यादव का बिल्डिंग मैटरियल का स्वयं का व्यापार भी है.
पारिवारिक पृष्ठभूमि सामाजिक होने के चलते उनका रुझान भी आरम्भ से समाज सेवा के कार्यों में ही रहा है. इसी के चलते उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया. वर्तमान में महिला आरक्षित सीट होने के कारण उनकी पत्नी शशि यादव, सिगरा, वार्ड-32, वाराणसी से पार्षद पद पर कार्यरत हैं और मनीष यादव बतौर पार्षद प्रतिनिधि क्षेत्रीय विकास कार्यों में उन्हें सहयोग प्रदान कर रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
मनीष यादव का मानना है कि व्यापार या नौकरी करना आजीविका का स्त्रोत हैं और इन्हें राजनीति अथवा समाज सेवा से जोड़ा नही जा सकता. स्वयं का व्यापार करते हुए भी उन्होंने कभी भी राजनीति को धन अर्जित करने का साधन नही समझा. उनके अनुसार अपने बड़ों से प्रेरित होने के पश्चात ही उनमें समाज सेवा और राष्ट्र सेवा का भाव आ गया था और उन्होंने समाज कल्याण के लिए ही राजनीति का मार्ग चुना.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
मनीष यादव के अनुसार उनके
वार्ड में सीवर और पेयजल से जुड़ी समस्याएं काफी अधिक हैं. सीवर की समस्या इतनी ज्यादा
है कि बरसात के कारण यहां सड़कों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती है. साथ ही क्षेत्र
में पेयजल की भी भयंकर समस्या है. जिसके कारण आमजन को काफी परेशानियों का सामना
करना पड़ता है.
संपन्न विकास कार्य
स्थानीय विकास कार्यों को
गति प्रदान करने हेतु अपने कार्यकाल के अंतर्गत मनीष यादव ने क्षेत्र में सड़क, सीवर, नाली आदि की दिशा में कार्य कराया है. इसके
अतिरिक्त पेयजल सभी स्थानीय निवासियों को उपलब्ध हो इसके लिए वह प्रयास कर रहे
हैं.