नाम : मनीष कुमार राठौर
पद : नगर पंचायत अध्यक्ष, न्योतनी, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड : 71183040
परिचय :
मनीष कुमार राठौर भारतीय जनता पार्टी के एक नेता हैं, जो कि हाल ही में भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष चुने गये हैं. उन्होंने बायो से बी.एस.सी किया है तथा लगभग पिछले 14 वर्ष से राजनीति के क्षेत्र में होने के कारण उन्हें राजनीति का अच्छा खासा अनुभव है. इस क्षेत्र में सबसे पहले उनका प्रवेश उनके बड़े भाई के माध्यम से हुआ. उनके बड़े भाई पहले भाजपा से नगर अध्यक्ष थे तथा उस समय मनीष राठौर अपने भाई का काम-काज संभाला करते थे. इसके बाद उन्होंने स्वयं राजनीति में उतरने की सोची एवं सबसे पहले सभासद का चुनाव लड़ा, जिसमें उन्हें क्षेत्र की जनता का काफी समर्थन प्राप्त हुआ. इसके बाद वह 2017 के नगर पंचायत चुनाव में भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़कर व विजयी होकर नगर पंचायत अध्यक्ष चुने गये.
राजनीति में आने का कारण :
मनीष जी बचपन से
ही राजनीति में आना चाहते थे. बड़े भाई के इसी क्षेत्र में होने के कारण उनके अंदर भी राजनीति के प्रति रूचि जागृत हुई. वह बी.एस.सी से ग्रेजुएट हैं, इसीलिए उनके पास
नौकरी करने के भी कई अवसर आये, किन्तु उन्होंने कोई नौकरी या व्यवसाय न करते हुए
अपने मन की सुनी व राजनीति के क्षेत्र में आ गये.
प्रमुख कार्य :
एक सभासद व नगर पंचायत अध्यक्ष के रूप में मनीष जी ने अब तक अपने
क्षेत्र के लिए कई कार्य किये हैं. उनका प्रयास रहता है कि वह सदैव अपने क्षेत्र
की जनता के बीच उपस्थित रहें तथा अपनी समस्याएं लेकर लोग उनके पास न आयें बल्कि
उन्हें सुनने वह स्वयं लोगों के पास पहुंच जायें. उन्होंने क्षेत्र की विधवा व साठ
वर्ष से ऊपर की महिलाओं की पेंशन से सम्बंधित समस्याओं से प्रशासन को अवगत कराने का कार्य किया तथा प्रशासन से इस मुद्दे पर आश्वासन भी प्राप्त किया. इसके अलावा वह
अपने क्षेत्र में स्वच्छता को लेकर अत्यंत जागरूक रहते हैं, जिससे क्षेत्र में
बीमारियों का प्रकोप न फैले व क्षेत्र के लोग स्वस्थ रहें.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार :
मनीष जी के
अनुसार वर्तमान भाजपा सरकार की नीतियां व योजनायें राष्ट्रहित से सम्बंधित हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनता में अच्छा वर्चस्व है तथा उन्होंने डिजिटल
भारत व स्वच्छ भारत जैसे अभियानों के माध्यम से देश के विकास में महत्वपूर्ण
योगदान दिया है. वर्तमान सरकार ने ना सिर्फ गरीबों तथा पिछड़ों को आगे बढ़ाने का कार्य
किया है, बल्कि अधारकार्ड व नोटबंदी जैसे निर्णयों से भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने का
कार्य भी किया है.
वैश्विक परिदृश्य पर विचार :
वर्तमान के वैश्विक
परिदृश्य को देखते हुए मनीष जी के विचार हैं कि भारतीय जनता पार्टी अच्छा कार्य
कर रही है, किन्तु विपक्ष काफी कमजोर है तथा अपनी भूमिका सही से नहीं निभा पा रहा
है. वहीं भाजपा सरकार में कोई बुराई नहीं है तथा सरकार भ्रष्टाचार से पूर्णता
मुक्त है. इसीलिए भारतीय जनता पार्टी को जनता का इतना समर्थन प्राप्त हो रहा है
तथा पार्टी लगातार चुनाव जीत रही है.