नाम : महमूद रज़ा
पद : विधायक प्रत्याशी (समाजवादी जनता पार्टी) अररिया, अररिया (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186635
परिचय
अररिया विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी महमूद रज़ा ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से अररिया जिले के बलवंत टाउन के निवासी हैं. पेशे से कृषि से जुड़े महमूद रज़ा की शिक्षा मैट्रिक है. उन्होंने अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा भी किया है.
अररिया विधानसभा की जानकारी
बिहार के 243 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है अररिया विधानसभा क्षेत्र, जो अररिया लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र का भाग है. इस क्षेत्र में अररिया के साथ साथ नरपतगंज, रानीगंज, फोर्ब्सगंज, सिकती और जोकीहाट विधानसभा क्षेत्र आते हैं. अररिया जिला मुख्य तौर पर कृषि पर निर्धारित क्षेत्र है और कोसी, सुवाडा, काली, परमार आदि नदियों से घिरा हुआ है. इसी जिले में सम्मिलित अररिया विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत अररिया सामुदायिक विकास खंड और अररिया नगर परिषद आते हैं.
एफिडेविट के अनुसार महमूद रज़ा की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले प्रत्याशी महमूद रज़ा के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार 14,01,464 रुपए कुल चल संपत्ति उन्होंने दर्शायी है. जिसमें उनके और उनकी पत्नी के नाम पर 2,01,500 रूपये नकद धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे एसबीआई और एक्सिस बैंक में उनके नाम पर 35,964 रूपये जमा हैं. वाहनों में उनके नाम पर दो मोटर साइकिल हैं, जिनकी कीमत 1,14,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त उनकी पत्नी के नाम पर सोने और चांदी के आभूषण हैं, जिनका मूल्य 10,50,000 रूपये है.
एफिडेविट के अनुसार महमूद रज़ा की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार महमूद रज़ा के नाम पर एक कृषि भूमि दर्शायी गयी है, जिसका मूल्य 48,00,000 रूपये है. इसके अतिरिक्त सत्य नारायण के नाम पर एक गैर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 30,00,000 रूपये है.