नाम : महेंद्र सिंह
पद : पार्षद प्रतिनिधि ( भाजपा) वार्ड-25, नवीन नगर काकादेव, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183635
जीवन परिचय
महेंद्र सिंह भारतीय जनता पार्टी के नेता व कार्यकर्ता हैं. उच्च शिक्षित परिवार से सम्बन्ध रखने वाले महेंद्र जी ने यू.पी के श्रेष्ठ विद्यालय से प्रारंभिक शिक्षा ग्रहण करने के पश्चात बीटेक तथा एल.एल.बी तक शिक्षा प्राप्त की है. राजनीति क्षेत्र में प्रारम्भ से ही रुझान होने के कारण उन्होंने राजनीति से जुड़कर समाज के विकास में अपना योगदान अंकित करने का निर्णय लिया.
अपने क्षेत्र के विकास व क्षेत्र की वर्तमान स्थिति में सुधार लाना ही उनका
राजनीति में प्रवेश करने का मुख्य उद्देश्य रहा है. वर्तमान में उनकी पत्नी कविता
सिंह वार्ड 25, नवीन नगर काकादेव से भाजपा
पार्षद के पद पर कार्यरत हैं और महेंद्र पार्षद प्रतिनिधि के रूप में वार्ड की
मुख्य समस्याओं का निवारण करने की दिशा में प्रयासरत हैं.
राजनीतिक पर्दापण -
विगत 10 वर्षो से राजनीति में सक्रिय होने के बाद भी महेंद्र जी ने क्षेत्र की प्रगति के लिए ही कार्य संपन्न किए हैं. छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत करते हुए वह विद्यार्थी परिषद् में सदस्य के रूप में सेवाएं देते रहें है. वर्तमान में वह व्यव्सयीं प्रकोष्ठ से सह संयोजक के पद पर कार्यरत हैं.
सामाजिक अगुवाई –
प्रारंभ से ही जनसेवा का भाव मन में लिए राजनीति क्षेत्र को चुनने वाले महेंद्र जी का मानना है कि आज राजनीति के क्षेत्र में शिक्षित लोगों का अभाव है. लोगों ने राजनीति को मात्र लाभ अर्जित करने का जरिया माना हुआ है. परन्तु यदि हम वास्तविक रूप से देश व समाज का भला करने का ध्येय रखते हैं तो इस क्षेत्र में शिक्षा बेहद अनिवार्य है. इसके अतिरिक्त वह जब स्वयं संघ से जुड़े तो उन्हें महसूस हुआ की क्षेत्र कि समस्याओं का स्तर बेहद व्यापक है और उन समस्याओं का हल निकालने वाले लोगों का अभाव है. अपने क्षेत्र की समस्याओं का हल निकालने व क्षेत्र को विकास की ओर अग्रसर करने के उद्देश्य से उन्होंने भी चुनावों में भागीदारी ली और विजय प्राप्त कर क्षेत्र के लिए विभिन्न कार्य किए.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
क्षेत्र के मुद्दों को साझा करते हुए महेंद्र जी बताते हैं कि क्षेत्र में एक
नाला है, जिसकी वजह से यहां बेहद गंदगी रहती है. इसके अतिरिक्त क्षेत्र में पेयजल
तथा सीवर की भी समस्या है. उनके अनुसार उनके क्षेत्र में शिक्षा की व्यवस्था
सुचारू रूप से है, जो किसी भी क्षेत्र के लिए बेहद गौरव की बात है परन्तु इसके
बावजूद भी सीवर व पेयजल जैसी मूलभूत आवश्यकता उपलब्ध न होना क्षेत्र के पिछड़ेपन को
दर्शाता है. इसलिए इन सभी मुद्दों को गंभीरता से समझते हुए इन पर कार्य होना बेहद
आवश्यक है.
संपन्न विकास कार्य –
महेंद्र जी ने क्षेत्रीय विकास कार्यों में अपने क्षेत्र में सड़कों का नवीनीकरण कराया, जिससे स्थानीय निवासियों को आवागमन में सुविधा प्राप्त हुई. इसके साथ ही उन्होंने हैंडपंप व समर्सिबल की सुविधा भी स्थानीय निवासियों के लिए कराई. अपने प्रयासों से महेंद्र जी आज भी लोगों की समस्याओं को समाप्त करने के लिए कार्यशील हैं.
विकास कार्यों में बाधाएं -
उनका मानना है कि विकास कार्यों में बाधाएं आना तो बेहद स्वाभाविक है. उन्होंने भी अपने क्षेत्र में शोर्ट सर्किट की समस्या को दूर करने के लिए बिजली विभाग से लगभग 7 महीने तक संघर्ष किया. उन्हें क्षेत्र में 2 पॉल लगवाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा परन्तु वह फिर भी पीछे नहीं हटे और समस्या का निवारण कर स्थानीय निवासियों की परेशानी का हल निकाला.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा -
महेंद्र जी के अनुसार इस समय राष्ट्रीय स्तर पर देश में जनसंख्या का निरंतर बढ़ना सबसे बड़ी समस्या है. क्योंकि जनसंख्या के बढ़ने से साधनों की आपूर्ति पर्याप्त मात्रा में नहीं हो पाती. देश में सीमित साधनों का सीमित मात्रा में उपयोग होना चाहिए. इसलिए यदि सरकार बढती जनसंख्या को नियंत्रित करने के लिए सख्त नीति व नियम लागू करेगी तो सभी समस्याएं अपने आप ही समाप्त हो जाएंगी और देश विकास पथ पर आगे बढ़ेगा.