श्री महेंद्र सिंह खड़गवंशी हसनपुर विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के अनुभवी राजनेता माने जाने वाले महेंद्र सिंह ने वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी के नेता कमल अख्तर को 27,770 वोटों के भारी अंतर से हराया.
एक राजनीतिज्ञ के रूप में महेंद्र सिंह की जन्मभूमि व कर्मभूमि हसनपुर क्षेत्र माना जाता है. उनका जन्म 19 अप्रैल 1976 में हसनपुर के ग्राम अरुला में हुआ. उन्होंने हसनपुर से ही अपनी प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की है. सामाजिक सेवाभाव के चलते वह राजनीतिक क्षेत्र से जुड़े और उनका राजनीति से बेहद पुराना रिश्ता रहा है.
गौरतलब है कि अयोध्या अमरोहा जिले के अंतर्गत आने वाली हसनपुर विधानसभा की संख्या 42 है. यहां पर वर्ष 2012 में चुनाव हुए थे, उस समय यहां के मतदाताओं की संख्या 3 लाख से भी ऊपर थी. यदि गौर किया जाए तो इस सीट पर अधिकतर समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के बीच संघर्ष होता देखा गया है.
विगत तीन विधानसभा चुनाव
में एक बार सपा और एक ही बार बसपा प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. 16वीं विधानसभा चुनाव के अंतर्गत समाजवादी पार्टी
से प्रत्याशी कमल अख्तर ने जीत दर्ज कर बहुजन समाज पार्टी से गंगा सरन को हराया.
जिसमें भाजपा प्रत्याशी को तीसरा स्थान इस चुनाव में प्राप्त हुआ. वह यही समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेता कमल अख्तर हैं जिन्हें मोदी की लहर के चलते महेंद्र सिंह खड्गवंशी से 17वीं विधानसभा चुनाव में हार प्राप्त हुई.
महेंद्र खड़गवंशी के बारे में ऐसा कहा जाता है कि वह हसनपुर विधानसभा के प्रबल दावेदार हैं परन्तु किसी कारणवश भाजपा ने चुनाव की पहली सूची में उनकी जगह डॉ. चंद्रपाल खड़वंशी को प्रत्याशी घोषित किया. जिससे उनके समर्थक और पार्टी के कुछ नेताओं ने धरना प्रदर्शन कर अपना आक्रोश भी जाहिर किया.
इसी उधेड़बुन के चलते सांसद ने महेंद्र सिंह से बातचीत कर धरना बंद कराया और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से उन्हें ही अपना प्रत्याशी घोषित किया. जिसमें उनका नाम दूसरी सूची के जरिये घोषित किया गया और उन्होंने भाजपा का विश्वास कायम रखते हुए चुनावी मैदान में विजय का परचम लहराया.