नाम : महेंद्र पाण्डेय (पप्पू पाण्डेय)
पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड-40, विष्णुपुरी, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71183645
जीवन परिचय
सबसे कम आयु में ही नगर निगम पार्षद पर सेवाएं देने वाले राजनीतिज्ञ महेंद्र पाण्डेय कानपुर जिले से भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत सक्रिय राजनेता के तौर पर जाने जाते हैं. महेंद्र जी को अधिकतर स्थानीय निवासी पप्पू पाण्डेय के नाम से भी जानते हैं. राजनीतिक पृष्ठभूमि से सम्बन्ध रखने वाले महेंद्र जी मूल रूप से कानपुर के निवासी हैं और राजनीतिक क्षेत्र की अच्छी समझ भी रखते हैं.
राजनीतिक सफ़र
वर्ष 1995 से राजनीति में सक्रिय महेंद्र जी ने सर्वप्रथम निर्दलीय चुनाव में भागीदारी कर विजय प्राप्त की तथा पार्षद पद पर अपनी सेवाएं दी. उनके राजनीतिक सफ़र का यहीं से आरंभ हुआ. वह अभी तक भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत विभिन्न पदों पर रहें हैं. उन्होंने सभासद व 2 बार नगर निगम में उपसभासद के पद पर अपनी सेवाएं दी हैं और साथ ही उपसभापति के रूप में भी कार्य किया है.
सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए महेंद्र जी ने अपने वार्ड में टिकट प्राप्त
ने होने के कारण दूसरे वार्ड में भी बतौर पार्षदीय अपना कार्यकाल संभाला है.
वर्तमान में वह वार्ड-40 विष्णुपुरी से पार्षद तथा उपसभापति के पद पर कार्यरत हैं.
सामाजिक अगुवाई
महेंद्र जी का मानना है कि आज लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए ही राजनीति में प्रवेश करते हैं. असहाय व निर्धन वर्ग की मदद करने के लिए कोई व्यक्ति आगे नहीं आना चाहता. यदि व्यक्ति नौकरी या व्यवसाय भी करता है तो भी वह व्यापक स्तर पर लोगों को सहयता प्रदान नही करा सकता. आज समाज में ऐसे लोगों की आवश्यकता है जो प्रत्येक वर्ग को एकसाथ लेकर चल सके.
महेंद्र जी के माता-पिता भी सामजिक कल्याण के कार्यों में संलग्न रहते आए हैं
यही वजह रही कि बाल्यकाल से ही उन्होंने अपने बड़ो से समाजिक कार्यों में योगदान देना
सीखा. अपने पिता के मार्गदर्शन से ही उन्होंने राजनीति में कदम रखा और आज भी वह
जनकल्याण के कार्यों में अपना योगदान अंकित कराते हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
महेंद्र जी के अनुसार उनके क्षेत्र में गंगा के किनारे स्थित बस्तियों में पेयजल व सीवर लाइन की व्यवस्था नही है, जो इस क्षेत्र की सबसे बड़ी समस्या है. क्षेत्र के बहुत से हैंडपंप ख़राब हो चुके है, जिसके कारण आमजन को असुविधा का सामना करना पड़ता है.
इसके अतिरिक्त उनके क्षेत्र में सड़कों की स्थिति भी बेहद दयनीय है, जिनके
सुधार हेतु कार्य किया जा रहा है. महेंद्र जी स्वयं लोगों के बीच उपस्थित होकर
उनकी समस्याओं को समझते है और उनके निवारण हेतु यथासंभव प्रयास करते हैं.
संपन्न विकास कार्य
वर्ष 1995 से अब तक महेंद्र जी ने विभिन्न विकास कार्य संपन्न कराए हैं. उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों में सर्वप्रथम सड़क मार्गों का निर्माण कराया. इससे पूर्व क्षेत्र में सड़के बदतर हालत में थी. इसके अतिरिक्त उन्होंने क्षेत्र की स्वच्छता के दृष्टिकोण से अपने प्रयासों से नालियों की व्यवस्था भी सुचारू रूप से करायी, जिससे स्थानीय निवासियों को जलभराव की समस्या का सामना न करना पड़े.
इसके अलावा उन्होंने अपने क्षेत्र में सभी पार्कों के सौन्दर्यकरण का कार्य भी
कराया. जिससे स्थानीय जनता को टहलने के लिए स्वच्छ वातावरण व शुद्ध वायु प्रदान हो
सके.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
महेंद्र जी के अनुसार आज देश में उचित प्रकार से शिक्षा व्यवस्था न होना देश के विकास मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है. इसके अतिरिक्त बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्था न होना भी एक प्रमुख समस्या है.
देश में आज भी व्यापक स्तर पर लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ता हैं. सरकार द्वारा लागू योजनाओं का लाभ सभी वर्ग के लोग प्राप्त नहीं कर पाते, जिसका प्रमुख कारण शिक्षा का अभाव है. उनके अनुसार शिक्षा दी राष्ट्र की उन्नति की प्रथम सीढ़ी है, इसीलिए सरकार को इस दिशा में अवश्य ध्यान देना चाहिए तभी देश का विकास हो पाएगा.