नाम – महेन्द्र कुमार शुक्ल
पद – पार्षद (सपा), स्वर्गद्वार वार्ड, वार्ड – 55, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
महज़ 14 वर्ष की उम्र से ही सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय महेन्द्र कुमार शुक्ल समाजवादी पार्टी के एक अनुभवी नेता व कार्यकर्ता हैं, जो कि वर्तमान में अयोध्या जिले के वार्ड – 55, स्वर्गद्वार वार्ड से बतौर पार्षद क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. महेन्द्र शुक्ल ग्रेजुएशन तक की शिक्षा प्राप्त कर चुके हैं तथा फिलहाल एल.एल.बी. कर रहे हैं. इसके अलावा एक जनसेवक के रूप में वह स्थानीय जनता की सेवा में लगे हुए हैं.
सामाजिक अगुवाई
प्रारंभ से ही राजनीति में रुझान रखने वाले महेन्द्र शुक्ल छात्र जीवन से ही समाज सेवा के कार्यों से जुड़े रहे हैं. उनका मानना है कि समाज कल्याण के लिए राजनीतिक पद का होना आवश्यक है तथा अपने क्षेत्र की समस्याओं को देखते हुए उन्होंने राजनीति में आने का निर्णय लिया. वर्ष 2017 में चुनावों में भागीदारी करते हुए स्थानीय जनता के सहयोग से चुनाव लड़कर पार्षद बनें.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
पार्षद महेन्द्र शुक्ल के मुताबिक, उनके वार्ड में सीवर व वाटर लाइन की अव्यवस्था सबसे बड़ी समस्या है. हाल ही में दीपोत्सव आयोजन से पहले उन्होंने मुख्य सचिव आरके तिवारी को ज्ञापन सौंपकर सीवर लाइन के कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल भी उठाया, उन्होंने ज्ञापन में ध्यानाकृष्ट करते हुए कहा कि सीवर लाइन जहां-जहां डाली जा रही है, वहां की सड़कें नहीं बनाई जा रही हैं और कई स्थानों पर सीवर लाइन चौक भी पड़ी है.
इसके अतिरिक्त वार्ड में कई पुरानी सड़कें जर्जर हालत में हैं, जिससे जनता को काफी परेशानी होती है. उनका कहना है कि इन समस्याओं के निस्तारण के लिए उनका संघर्ष जारी है.
प्रमुख कार्य
स्वर्गद्वार वार्ड का प्रतिनिधित्व करते हुए अब तक कराये जा चुके कार्यों के विषय में चर्चा करते हुए महेंद्र शुक्ल बताते हैं कि आरंभ में उनके वार्ड में सीवर एवं वाटर लाइन नहीं थी. पार्षद बनने के बाद वह अब तक वार्ड में 40-45% तक वाटर व सीवर लाइन डलवाने का कार्य करवा चुके हैं, वहीं उनका लक्ष्य है कि बचे हुए क्षेत्रों में भी यह कार्य 3 महीने के भीतर पूरा हो जाए.
इसके अलावा उनके वार्ड में पेयजल की काफी समस्या थी, जिसे दूर करने के लिए महेन्द्र शुक्ल ने वार्ड में ट्यूबवेल लगवाने का कार्य करवाया है, जिससे 2-3 महीने में वाटर सप्लाई शुरू हो जाएगी. वहीं उनका कहना है कि उन्होंने अपने वार्ड में स्वच्छता को लेकर भी काफी कार्य करवाया है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
महेन्द्र शुक्ल के अनुसार, इस समय बेरोजगारी देश का सबसे गंभीर मुद्दा है. आज देश के पढ़े–लिखे युवाओं को भी नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं. वहीं उद्योगों की कमी व व्यापार के प्रति सरकार की सख्त नीतियों के चलते बेरोजगारी की समस्या दिन प्रतिदिन और विकराल होती जा रही है.
इसके अलावा देश में स्वास्थ्य व्यवस्था में भी सुधार किए जाने की आवश्यकता है. छोटे जिलों में सरकारी अस्पतालों की कमी के चलते मरीजों को काफी असुविधा होती है. अतः हर क्षेत्र में पर्याप्त अस्पतालों की व्यवस्था की जानी चाहिए.