नाम : महेंद्र कटियार
पद : सिकंदरा (207) विधानसभा प्रत्याशी, कानपुर देहात
नवप्रवर्तक कोड : 71183143
परिचय -
अकबरपुर के निवासी महेंद्र कटियार सिकंदरा विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी के रूप में कार्यरत हैं. वर्ष 1987 में उन्होंने एसडी कॉलेज से अर्थशास्त्र विषय से स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की है. उच्च शिक्षित पारिवारिक पृष्ठभूमि होने के कारण वे समाज की समस्याओं को न केवल समझते हैं, अपितु उनके उचित समाधान निकालने का प्रयास भी करते हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी सिकंदरा विधानसभा से चेयरमैन के पद पर कार्य कर रही हैं, जिसमें महेंद्र जी का सहयोग अग्रणी रहा है.
राजनैतिक पदार्पण -
महेंद्र जी अपना व्यवसाय भी करते हैं, परन्तु अपने आस पास के लोगों के दुःख दर्द देखकर उन्हें लगा कि जनता की सेवा से बड़ा कार्य कोई और नहीं है. समाज सेवा के भाव को सर्वोपरि रखते हुए उन्होंने चुनावों में भागीदारी की. सर्वप्रथम उन्होंने समाजवादी पार्टी से विधानसभा चुनावों में टिकट प्राप्त किया, जो किसी कारणवश उन्हें स्थगित करना पड़ा. इसके पश्चात उन्होंने बसपा से सिकंदरा विधानसभा का चुनाव लड़ा, जिसमे वे विजयी नहीं हो पाए. वर्तमान में वे भाजपा प्रत्याशी के रूप में सिकंदरा विधानसभा में प्रयासरत हैं.
राजीनीति के अंतर्गत विकास कार्यों को वे पूर्ण ईमानदारी के साथ करते है, क्योंकि उनका मानना है कि कार्य प्राथमिकता के अनुसार होने चाहिए न कि वोटों की गणित के जरिये. उनका मानना है कि राजनीति से मिलने वाले फण्ड का प्रयोग सही जगह किया जाना चाहिए.उनका यही प्रयास रहता है कि व्यक्तिगत लाभ के स्थान पर विकास कार्यों को सही रफ़्तार दी जाए.
सामाजिक हित से सरोकार -
राजनीति व्यक्ति को समाज की मौलिक समस्याओं से रूबरू होने का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करती है, यह मानना है महेंद्र जी का और इसी विचारधारा पर चलते हुए वे जनसेवा के कार्य करते हैं. समाज सेवा के भाव से ही उन्होंने राजनीति का रुख भी किया. क्षेत्र में मौजूद गरीब जनता के बारे में सोचते हुए भविष्य में वे एक जन भोजनालय खोलना चाहते हैं, जिसमें केवल 30 रूपये थाली के हिसाब से भोजन उपलब्ध कराया जा सके और कोई भी गरीब भूखे पेट न सोए.
क्षेत्रीय विकास कार्य -
सिकंदरा विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता से जुड़ी समस्याएं काफी अधिक है, महेंद्र जी ने क्षेत्र में सीवर व्यवस्था सुचारू करवाकर क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करवाने का प्रयास किया. साथ ही बिजली से संबंधित समस्याओं पर भी कार्य किया है. स्थानीय निवासियों के लिए पेयजल की उचित सुविधा की कोशिश भी वें कर रहे है.
राष्ट्रीय मुद्दें -
महेंद्र जी के अनुसार आज देश में सबसे बड़ा मुद्दा सुरक्षा का है, जिसमें उचित कार्यवाही वर्तमान समय की मांग है. इसके साथ ही युवाओं को यथायोग्य रोजगार मिलना भी आवश्यक है. उनके अनुसार प्रधानमंत्री जी ने देश को आगे बढ़ाने के काफी प्रयास किये हैं, परन्तु भ्रष्टाचार देश को विकास के पथ पर अग्रसर होने से रोकता है. भ्रष्टाचार की समस्या से निपटने के लिए सरकार और जनता को संयुक्त प्रयास करने होंगे, ताकि देश वैश्विक पटल पर आगे बढ़ सके.