नाम – महेंद्र चौधरी
पद – पार्षद ( भाजपा), वार्ड – 61, वसुंधरा मंडल 2, ग़ाज़ियाबाद
नवप्रवर्तक कोड – 71183511
परिचय –
विकास की ओर नई पहल करने के लक्ष्य से वसुंधरा, गाजियाबाद में लम्बे समय से कार्यरत महेंद्र चौधरी भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी एवं जाने- माने राजनेता हैं. मूल रूप से उत्तर प्रदेश के ग्राम खैरपुर गुज्जर के निवासी महेंद्र जी का राजनीतिक कार्यक्षेत्र ग़ाज़ियाबाद है.

महेंद्र जी भाजपा के अन्य पिछड़ा वर्ग से आरक्षित सीट पर वर्ष 2017 से
वसुंधरा वार्ड – 61 से पार्षद पद पर कार्यरत हैं.
लम्बे अरसे से भाजपा से जुड़े
महेंद्र जी राजनैतिक जीवन में तमाम उतार- चढ़ाव देखते हुए हमेशा पार्टी को प्राथमिकता देते रहे हैं और पार्टी विचारधारा को लेकर आगे बढ़ते हुए
कार्य करते रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
लम्बे अरसे से राजनीति में सक्रिय महेंद्र जी ने अब तक कई राजनीतिक पदों पर कार्य किया है. वे जिला गौतम बुद्ध नगर से किसान मोर्चा के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. ग़ाज़ियाबाद नगर निकाय में कार्यकारिणी सदस्य के तौर पर भी कार्यरत महेंद्र जी वसुंधरा से दो बार पार्षद नियुक्त हो चुके हैं. वर्ष 2012-17 तक वे वसुंधरा मंडल 2 से वार्ड 29 के पार्षद पदभार पर रहकर स्थानीय निवासियों के विकास की योजनाओं पर कार्य कर चुके हैं. वर्ष 2017 से वें पुन: पार्षद पद पर नियुक्त हो लोकहित की भावना से प्रयासरत हैं.

सामाजिक सरोकार -
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत –
tag on profile.





