नाम : श्रीमती
माधुरी वर्मा
पद : विधायक
(भाजपा), नानपारा, बहराइच, उत्तर प्रदेश
नवप्रवर्तक कोड :
71184638
परिचय
श्रीमती माधुरी वर्मा 16वीं विधानसभा से उत्तर प्रदेश की सदस्य हैं और प्रदेश के बहराइच जिले के नानपारा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. उन्होंने वर्ष 2012 में समाजवादी पार्टी के श्री रामहर्ष यादव को हराकर जीत प्राप्त की थी. इस विधानसभा चुनाव में श्रीमती माधुरी वर्मा को लगभग 46,987 मत प्राप्त हुए व रामहर्ष यादव ने कुल 23,209 मत प्राप्त किए.

मूलरूप से बहराइच के ग्राम नौटाला में जन्मी माधुरी वर्मा का परिवार राजनीति और समाजसेवा क्षेत्र से जुड़ा रहा है. उन्होंने वर्ष 2011 में उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा परिषद से हाई स्कूल तक शिक्षा प्राप्त की है. समाज सेवा के कार्यों में रूचि होने के चलते उन्होंने राजनीति के माध्यम से समाज सेवा करने का निर्णय लिया.

उनके पति श्री दिलीप
वर्मा भी समाजवादी पार्टी से जुड़कर महसी विधानसभा क्षेत्र से 2 बार विधायक रह चुके हैं. पूर्व विधायक दिलीप
वर्मा की पत्नी श्रीमती माधुरी वर्मा बहराइच जिले के नानपारा से पूर्व कांग्रेस
विधायक रही हैं और वर्तमान में भी वह अपनी परम्परागत नानपारा विधानसभा सीट से वर्ष
2017 से भारी संख्या में मत
प्राप्त कर भाजपा से विधायक निर्वाचित हुई हैं.

श्री दिलीप वर्मा की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक ही रही है, जिसके चलते उन्होंने वर्ष 1993 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर महसी विधानसभा से पहली बार विधायक पद के लिए चुनाव लड़ा और सफलता प्राप्त की. इसके बाद भी वह जनता के समर्थन से वर्ष 1996 में समाजवादी पार्टी से ही दूसरी बार भी विधायक नियुक्त हुए.
इसके पश्चात श्री दिलीप वर्मा को एक बार असफलता का भी सामना करना पड़ा, अपनी लोकप्रियता के चलते वर्ष 2003 में महसी से बसपा विधायक अली बहादुर के निधन के पश्चात उनका बचा हुआ कार्यकाल दिलीप वर्मा ने ही संभाला. कुछ समय बाद दिलीप वर्मा ने समाजवादी पार्टी छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण की.

वर्ष 2012 में पूर्व विधायक श्री दिलीप वर्मा ने अपनी एमएलसी पत्नी को कांग्रेस के टिकट पर बहराइच जिले के नानपारा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़वाया और उन्होंने सफलता प्राप्त की. वर्ष 2017 में पूर्व विधायक ने भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन की और श्रीमती माधुरी वर्मा को भारतीय जनता पार्टी से टिकट प्राप्त कर विधायक बनाने में सफलता प्राप्त की. क्षेत्र की जनता के अनुसार पार्टी चाहे जो भी हो उन्हें विधायक के रूप में माधुरी वर्मा का ही साथ चाहिए.

ज्ञातव्य है कि नानपारा विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 283वें स्थान पर आती है. बहराइच जिले के अंतर्गत आने वाली इस विधानसभा में वर्ष 2012 में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख गिनी गयी थी.

वर्ष 2012 में विधानसभा में कांग्रेस पार्टी से माधुरी वर्मा ने सपा के रामहर्ष को हराया साथ ही वर्ष 2007 में नानपारा विधानसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी ने कांग्रेस, भाजपा और सपा के प्रत्याशी को पीछे छोड़ते हुए 54,965 मत प्राप्त कर सफलता प्राप्त की.

tag on profile.





