पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड-13, पुराना कानपुर
नवप्रवर्तक कोड़ : 71183800
परिचय
पुराना कानपुर वार्ड अपनी गौरवशाली संस्कृति व समृद्ध इतिहास के लिए मान्यता प्राप्त है. जिसके अंतर्गत जनकल्याण के अपने उद्देश्य का निर्वहन करते हुए मदन बाबू जी पार्षद के रूप में जनता की प्रगति के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. मूल रूप से कानपुर के निवासी मदन जी आमजन के मध्य लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं.
राजनीतिक पर्दापण
पुराना कानपुर में निरंतर तीन बार पार्षद पद कार्यरत मदन जी की प्रारम्भिक शिक्षा कानपुर से ही संपन्न हुई है. इसके पश्चात उन्होंने एल.एल.बी की शिक्षा भी प्राप्त की. वर्ष 2006 से वह लगातार पार्षद पद पर अपनी सेवाएं देते आ रहें हैं. इसके अतिरिक्त वह विभिन्न धार्मिक समितियों से भी जुड़े हुए हैं. जिसके माध्यम से निर्धन कन्याओं का निःशुल्क विवाह कराना व घाटों पर धार्मिक अनुष्ठान व आयोजन कराते हैं. वर्तमान में वह वार्ड – 13, पुराना कानपुर से पार्षद पद का निर्वहन कर रहें हैं.
सामाजिक अगुवाई –
आमजन की समस्याओं को समझने वाले मदन जी युवावस्था से ही समाज कल्याण के लिए कार्य करने का ध्येय रखते थे. इसी कारण वह काफी वर्षों से भारतीय जनता पार्टी के साथ जुड़कर समाज के प्रत्येक वर्ग के लोगों के लिए कार्य कर रहे हैं. अपनी एल.एल.बी की शिक्षा पूर्ण करने के पश्चात उन्होंने नौकरी करने का भी प्रयास किया परन्तु उनकी रूचि सदैव से ही सामजिक कार्यों में रही है. इसी कारण उन्होंने राजनीति में प्रवेश करने का निर्णय लिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें –
मदन जी के अनुसार उनके क्षेत्र में काफी संख्या में मलिन बस्तियां हैं, जिस कारण वहां लोग मौलिक सुविधाओं से वंचित हैं. उनका
मानना है कि पेयजल तथा सीवर की समस्या क्षेत्र की सबसे प्रमुख समस्याओं में से है.
इन समस्याओं से स्थानीय निवासियों को निज़ात दिलाने के लिए मदन जी प्रयासरत हैं.
संपन्न विकास कार्य –
वार्ड 13 के अंतर्गत अपनी पार्षदीय जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए मदन जी अपने क्षेत्र की छोटी-छोटी समस्याओं को गंभीरता से समझते हैं तथा उनके समाधान हेतु निरंतर प्रयासरत रहते है. अपने कार्यकाल के दौरान अब तक उन्होंने विभिन्न विकास कार्य संपन्न कराएं हैं. जिसके अंतर्गत उन्होंने बहुत सी नई सीवेज लाइन्स, सडक निर्माण कार्य, नए पार्कों का निर्माण, पेयजल सुविधा की व्यवस्था इत्यादि करायी.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा -
मदन जी के अनुसार वर्तमान सरकार देश की उन्नति के लिए बेहतर योजनाएं व नीतियां लागू कर रही हैं. हम सभी को उन योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए. इसके अतिरिक्त भारत को शिक्षा की दिशा में ध्यान देने की आवश्कता है और साथ ही देश में ही युवाओं को रोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान करने चाहिए, ताकि हमारे देश के योग्य व शिक्षित युवा नौकरी के लिए विदेशों में पलायन न करें और अपने देश को उन्नत शिखर पर अग्रसर करने में अपना योगदान अंकित कर सकें.