नाम : लीलूराम सरपंच
पद : पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), गुरुग्राम, वार्ड-35
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184455
परिचय
लीलूराम सरपंच गुरुग्राम में पार्षद प्रतिनिधि के पद पर हैं और उन्हें ब्लॉक व पंचायत स्तर के सारे कार्यों की अच्छी समझ है. विगत 10 वर्षों से गांव में सरपंच की भूमिका निभाने वाले लीलूराम ने वर्ष 2000 में निर्दलीय सरपंच के चुनाव में सफलता प्राप्त की थी. वह एक व्यावसायिक परिवार से सम्बद्ध रखते हैं, उनके पिता जी का स्वयं का प्रॉपर्टी का व्यवसाय रहा हैं, जिसमें वह उनकी सहायता करते रहे हैं. उन्होंने कभी राजनीति में आने की नहीं सोची, मगर आमजनों के समर्थन की वजह से उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया. इससे पूर्व भी वह समाज कल्याण के कार्यों में सक्रिय रहते आए हैं.
उन्होंने पंचायती राज में ही अपने क्षेत्र के विकास कार्यों में महत्वपूर्ण भूमिका निभानी आरम्भ कर दी थी, जिसके अंतर्गत गरीब कन्याओं का विवाह व उनकी आर्थिक रूप से मदद करना इत्यादि कार्य शामिल थे. इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र में स्थित इंटर स्कूल की स्थिति में सुधार लाने का कार्य भी किया. स्कूल में दीवार, कमरे व शौचालयों आदि की सुविधा लीलूराम ने ही कराई. इसके अलावा उन्होंने पूरे गांव में सीवर की व्यवस्था अपने पंचायती राज में ही करा दी थी. वर्तमान में उनकी पत्नी कुसुम यादव वार्ड-15 गुरुग्राम से पार्षद पद पर कार्य कर रही हैं.
सामाजिक अगुवाई
गांव के लोगों ने मूलभूत समस्याओं को दूर करने के उद्देश्य से लीलूराम को चुनावों में भागीदारी दर्ज कराने के लिए प्रेरित किया, चूंकि वह जमीन से जुड़े नेता हैं, इस कारण आज भी वह क्षेत्र के लोगों के साथ मिलकर कार्य करना पसंद करते हैं. वह सदैव ही गरीबों की आवाज़ बनकर खड़े हुए हैं और वर्तमान में भी वह आम लोगों को प्रत्येक सुविधाएं दिलाने के लिए प्रयासरत हैं.
क्षेत्र के मुख्य मुद्दें
लीलूराम ने जनता के मध्य रहकर उनकी मूलभूत समस्याओं को समझा है. उनके क्षेत्र में पेयजल, सीवर, व कम्युनिटी सेंटर की समस्या है. इन समस्याओं के कारण आमजन को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. वह इन सभी समस्याओं को लेकर और प्रमुखतः पेयजल की दिक्कत को दूर करने के लिए काफी प्रयत्न कर रहे हैं.
प्रमुख विकास कार्य
लीलूराम के अनुसार उन्होंने
क्षेत्र में सीवर लाइन नई बनवाई है, साथ ही पेयजल की
समस्या को दूर करने के लिए पानी का बड़ा बूस्टर लगवाया है.
इसके अतिरिक्त दो कम्युनिटी
सेंटर के लिए प्रस्ताव जा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने फेज-3 में प्रकाश मार्ग
हेतु स्ट्रीट लाइट की सुविधा करायी.
वहीं उन्होंने अब तक क्षेत्र में काफी सड़कों का निर्माण कराया है और कुछ सड़कों का कार्य प्रस्तावित है. इसके अलावा पार्कों का सौन्दर्यकरण भी कराय, उनमें ओपन जिम की व्यवस्था कराई और साथ ही बड़ी स्ट्रीट लाइट भी पार्कों में लगवाई.
राष्ट्रीय मुद्दें
उनके अनुसार वर्तमान सरकार ने गुरुग्राम में काफी विकास कार्य कराए हैं. साथ ही देश का भी विकास हो रहा है. सरकार के इसी प्रकार के प्रयासों से एक दिन देश प्रगति के पथ पर जरुर अग्रसर होगा.