नाम : लक्ष्मी
महतो
पद : विधायक प्रत्याशी
(राष्ट्रीय लोक समता पार्टी) चेरिया बरियारपुर (बेगुसराय)
नवप्रवर्तक कोड :
71185284
चेरिया बरियारपुर
विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी लक्ष्मी महतो ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए
विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से समस्तीपुर जिले के प्रभु
ठाकुर मौहल्ला, वार्ड-न.9 के रहने वाले हैं.
उन्होंने वर्ष 1979 में दरभंगा की कामेश्वर सिंह संस्कृत यूनिवर्सिटी से डिग्री
प्राप्त की है, इसके अतिरिक्त उन्होंने
वर्ष 1995 में मिथिला यूनिवर्सिटी से एम.ए तक शिक्षा प्राप्त की है.
चेरिया-बरियारपुर
विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बेगूसराय
जिले के अंतर्गत आने वाले चेरिया-बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र 141वें स्थान पर आता
है. चेरिया बरियारपुर विधानसभा क्षेत्र कुछ इलाकों के सम्मिश्रण से बना हैं, जिनमें खोदबांदपुर और चौरही सामुदायिक विकास खंड, नवसोथी सीडी ब्लॉक की पहसारा (पश्चिम) और महेश्वरा ग्राम पंचायतें इत्यादि
शामिल हैं. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2 लाख 42 हजार है.
2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में जद (यू) प्रत्याशी मंजू वर्मा ने
चेरिया बरियारपुर सीट से लोजपा प्रत्याशी अनिल कुमार चौधरी को हराकर सफलता प्राप्त
की थी.
एफिडेविट के अनुसार
लक्ष्मी महतो की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले लक्ष्मी महतो के द्वारा दिए गए एफिडेविट के
अनुसार उनके पास 18,500 रूपये की नकद संपत्ति
है. विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 8,500 रुपए है. 2,26,491 की उन्होंने एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों में
उनके पास सफारी, बोलेरो, बस व बिल्ट है, जिनकी कीमत 20,25,000 है.
एफिडेविट के अनुसार
लक्ष्मी महतो की अचल
संपत्ति का ब्यौरा