बहुजन समाज पार्टी से विधायक श्री लालजी वर्मा 17वीं विधानसभा से उत्तर प्रदेश के सदस्य हैं और प्रदेश के अंबेडकर नगर जिले के कटेहरी निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने वर्ष 2017 में भारतीय जनता पार्टी के श्री अवधेश कुमार को लगभग 6,287 मतों से पीछे छोड़कर जीत हासिल की. श्री लालजी वर्मा विगत लम्बे अरसे से राजनीति क्षेत्र से जुड़े हुए है. उन्हें बहुजन समाज पार्टी में प्रभावशाली नेता की सूची में शामिल किया है.
श्री लालजी वर्मा ने 2017 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में 84,358 वोट प्राप्त कर सफलता प्राप्त की और द्वितीय स्थान पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अवधेश कुमार द्विवेदी रहे जिन्हें 78,071 मत प्राप्त हुए और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी जयशंकर पाण्डेय को 45532 वोट प्राप्त हुए.
मूल रूप से उत्तर प्रदेश
के मोहिउद्दीनपुर ग्राम में 5 जनवरी 1955 को जन्में श्री लालजी वर्मा ने कृषि विज्ञान
विषय में एमएससी की शिक्षा प्राप्त की है. वह एक सक्रिय राजनीतिक और सामाजिक
कार्यकर्ता और बहुजन समाज पार्टी के लोकप्रिय नेता के रूप में जाने जाते हैं.
पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक होने के चलते लालजी वर्मा वर्तमान में बहुजन समाज पार्टी से विधानमंडल दल के नेता हैं और कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं. उनकी पत्नी श्रीमती शोभावती भी राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रह चुकी है. उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यभार संभाला.
वर्तमान समय में उनकी पुत्री छाया वर्मा को बसपा ने उम्मीदवार बनाया है. श्री लालजी वर्मा ने अपनी पुत्री को राजनीति में उतारने की तैयारी लोकसभा चुनाव के दौरान से की. डॉ. छाया वर्मा अपने परिवार की राजनीतिक विरासत को बनाए रखने के लिए राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश कर रही हैं.
छात्र राजनीति से
राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने वाले श्री लालजी वर्मा वर्ष 1973 में टांडा छात्र संघ के महासचिव बनें. इसके
पश्चात वह वर्ष 1977-1978 तक इलाहाबाद के
कुलभास्कर आश्रम डिग्री कॉलेज में भी महासचिव के पद पर रहे. इसके अतिरिक्त
उन्होंने वर्ष 1986 से वर्ष 1991 तक उत्तर प्रदेश विधान परिषद के सदस्य के रूप
में भी कार्यभार संभाला. इसके बाद से निरंतर वह वर्ष 1991, 1996, 2002,
2007 और 2017 में विधायकी पद पर रहे हैं.
उन्होंने विधायक के
साथ-साथ राजनीति में अन्य महत्वपूर्ण पदों पर भी सेवाएं दी हैं. वह वर्ष 1998-1999 में उत्तर प्रदेश विधान सभा के कार्यवाहक
अध्यक्ष रहे. साथ ही वर्ष 1999-2001 में उत्तर
प्रदेश के सरकारी आश्वासनों संबंधी समिति में विधान सभा में सदस्य रहे.
इसके अतिरिक्त वर्ष 2008-2009 में उत्तर प्रदेश विधान सभा की विशेषाधिकार समिति से जुड़े रहें. साथ ही वर्ष 2007 में उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य मंत्री बने और वर्ष 2008 में उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री के पद पर रहे और श्री लालजी वर्मा ने उत्तर प्रदेश में चिकित्सा व शिक्षा मंत्री का भी पदभार संभाला.
इसके अलावा वर्ष 2014 में सम्पन्न हुए लोकसभा चुनाव में श्रावस्ती विधानसभा क्षेत्र से बसपा से विधायक बने. फिर वर्ष 2017 में कटेहरी विधानसभा क्षेत्र से बसपा से ही विधायक नियुक्त हुए. इसके साथ ही वह फैज़ाबाद बस्ती देवीपाटन मण्डल में बहुजन समाज पार्टी से मुख्य जोनल कॉर्डिनेटर भी हैं.