नाम - ललन कुमार
पद - विधायक प्रत्याशी (काँग्रेस), 169 बक्शी का तालाब विधानसभा, लखनऊ
नवप्रवर्तक कोड - 71188991
राजनीति को समाज सेवा से जोड़कर चलने वाले ललन कुमार बक्शी का तालाब विधानसभा क्षेत्र से कॉंग्रेस के लोकप्रिय युवा प्रत्याशी हैं और वह लंबे समय से क्षेत्र में जनता की सेवा कर रहे हैं। वह जनता की मूलभूत समस्याओं को समझते हैं और विधानसभा के तमाम बूथ क्षेत्रों में उन्होंने जनता तक अच्छी पहुँच बनाई हुई है। बैलटबॉक्सइंडिया टीम ने अपने चुनावी महासंग्राम अभियान के अंतर्गत प्रत्याशी ललन कुमार से वार्तालाप करते हुए बहुत से चुनावी मुद्दों पर उनकी राय जानी।
आपकी पार्टी किन मुद्दों को लेकर चुनाव लड़ रही है?
ललन कुमार - कॉंग्रेस पार्टी भाईचारे को लेकर चलती है, कॉंग्रेस पार्टी में आपको कहीं नफरत देखने को नहीं मिलेगी, हम सर्वधर्म समभाव की बात करते हैं। जब वातावरण ठीक होता है तब विकास होता है। यदि हमारी मानसिकता ठीक होगी, हम लोगों के बारे में अच्छा सोचेंगे और सारी जनता को एक नजर से देखेंगे तो विकास क्षेत्र में स्वत: होगा और कॉंग्रेस हमेशा विकास की, समाज में समरसता की बात करती आई है। "अनेकता में एकता, हिन्द की विशेषता" को लेकर ही हमारी पार्टी आगे बढ़ रही है। बक्शी का तालाब विधानसभा में अनेकों समस्याएं हैं और पूर्ववर्ती विधायकों ने यहां कोई काम नहीं किया है, इस बार कॉंग्रेस की जीत यहां से होगी।
आप अपने क्षेत्र की जनता को क्या संदेश देना चाहेंगे?
ललन कुमार - हम यही संदेश देना चाहेंगे कि हम एक युवा नेता के तौर पर बक्शी का तालाब जनता की सेवा करते आएं हैं, आज तक सभी कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर नि:स्वार्थ जनता की सेवा की है, तो विजय होने पर तो हमें संसाधन भी मिल जाएंगे और लंबे समय तक क्षेत्रीय जनता का विकास होता रहेगा। यहां जनता ने तय का लिया है कि कॉंग्रेस पार्टी का विधायक यहां से होगा, भारी मतों से हमें यहां जीत मिलने वाली है। यह जीत हमारे किसान वर्ग, युवा, मजदूरों, माताओं, बहनों की होगी।