नाम : लक्ष्मी रतन साहू
पद : जिला मंत्री भाजपा हमीरपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71188499
परिचय :
लक्ष्मी रतन साहू भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी नेता हैं, जो कि वर्तमान में हमीरपुर जिले से पार्टी के जिला मंत्री पद की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं. छात्र जीवन से ही राजनीति और समाज सेवा से सम्बन्धित कार्यों की ओर उन्हें रूचि थी. इसके अलावा उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि भी राजनीति से जुड़ी रही है तथा उनके पिता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सदस्य रहे हैं. इसी कारण से राजनीति की ओर उनका खासा झुकाव रहा है.
राजनैतिक क्षेत्र में आगमन :
राजनीति में तीन दशकों का अनुभव रखने वाले लक्ष्मी रतन साहू के राजनीतिक जीवन की शुरूआत वर्ष 1990 में हुई थी, जब मात्र 16 वर्ष की आयु में अपने पिताजी के पदचिन्हों पर चलते हुए उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के कार्यक्रमों में भागीदारी लेनी शुरू कर दी थी. शिक्षा के साथ साथ राजनीति व समाज के लिए उन्होंने अपना रुझान जारी रखा और उनकी कार्यकुशलता को देखते हुए वर्ष 1992 में उन्हें पार्टी की ओर से नगर मंत्री का पद सौंपा गया.
नगर मंत्री पद पर कार्य करते हुए उन पर जिम्मेदारी थी कि वह कार्यकारिणी के सदस्यों तक संगठन की सभी सूचनाएं पहुंचाए और बिना किसी मोबाईल फोन या सोशल मीडिया साधन के उन्होंने इस दायित्व का निर्वहन बखूबी किया. एक जुझारू व ऊर्जावान कार्यकर्ता की भांति पार्टी के अंतर्गत वह बहुत बार जिला महामंत्री रहे, एक बार उपाध्यक्ष भी रहे और तीन बार उन्हें नगर अध्यक्ष का पदभार भी मिला. वर्तमान में वह जिला मंत्री के तौर पर कार्यरत होकर पार्टी को मजबूती दे रहे हैं.
संघर्पूर्ण रहा राजनीति में प्रवेश :
लक्ष्मी रतन साहू हमीरपुर के मुस्लिम बहुल क्षेत्र से आते हैं, जहां अपनी राजनीति के शुरुआती दिनों में सांप्रदायिक तनाव के चलते उन्हें बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. आरएसएस के कार्यक्रमों में भागीदारी करने के एवज में उनके मित्रों ने उनसे संबंध तोड़ लिए. किंतु लक्ष्मी रतन साहू का मानना रहा है कि भाजपा संस्कार व आदर्शों वाली पार्टी है और भाईचारे एवं बंधुत्व के सिद्धांतों को साथ लेकर चलती है. उन्होंने संघीय विचारधारा "सबका साथ, सबका विकास और संघ का सम्मान", को अपनाकर आगे बढ़ने का निश्चय किया और इसके लिए उन्होंने काफी विरोध भी सहा.
16 वर्ष की आयु में ही उनके खिलाफ संघ के कार्यक्रमों में शिरकत करने के खिलाफ एफआईआर कर दी गई, लेकिन उन्होंने पार्टी के आदर्शों पर चलते हुए अपने कदम कभी पीछे नहीं हटाए और निरंतर आगे बढ़ते हुए जिले में संगठन को मजबूत करने की प्रक्रिया जारी रखी. वर्तमान में भी जिला मंत्री के तौर पर वह पार्टी को आगे बढ़ाने का कार्यक्रम जारी रखे हुए हैं.
प्रमुख स्थानीय मुद्दें :
बुंदेलखंड के प्रमुख मुद्दों पर चर्चा करते हुए लक्ष्मी रतन साहू कहते हैं कि बुंदेलखंड एक अति पिछड़ा इलाका है, जहां पानी की कमी हमेशा से रही है. इसके अतिरिक्त कृषि और उद्योग विकास भी यहां एक बड़ा मुद्दा है. लेकिन वर्तमान सरकार ने इस क्षेत्र के विकास के लिए बहुत सी योजनाएं बनाई हैं. जैसे केन-बेतवा नदी को जोड़ना, घर घर जल योजना इत्यादि और जल्द ही यह क्षेत्र भी प्रगति की ओर अग्रसर होगा.
जनसंदेश :
बैलटबॉक्सइंडिया मंच के माध्यम से जनता तक अपनी बात पहुंचाते हुए लक्ष्मी रतन साहू कहते हैं कि चुनना उसको चाहिए, जो दिखावे के लिए नहीं बल्कि वास्तव में जनता को सेवा का इच्छुक हो. भले ही आपका जनप्रतिनिधि निर्धन ही क्यों न हो लेकिन उसका योग्य और ईमानदार होना जरूरी है. अक्सर सत्ता धनवान या सामर्थ्यवान लोगों को जल्दी मौका दे देती है लेकिन अंतिम चुनाव का निर्णय तो केवल जनता के ही पास होता है और अपने मत की ताकत का सही उपयोग जनता जनार्दन को करना चाहिए.
To know the latest research contributions or opinions from Lakshmi Ratan Sahu Hamirpur or join him on study tours, events and scholarly discussions Click To Follow.