नाम : लखनलाल ओमर
पद : उपाध्यक्ष, छावनी परिषद, कानपुर
नवप्रवर्तक कोड : 71183138
जीवन परिचय –
मूल रूप से ग्राम मूर्ता कोड़ा जहनावत, जिला फतेहपुर के
निवासी लखनलाल ओमर एक कुशल राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं. उनकी प्रारंभिक शिक्षा मूर्ता
कोड़ा के आदर्श इंटर कॉलेज से सम्पन्न हुई, जिसके पश्चात उन्होंने कानपुर के वीएसएसटी
कॉलेज से बी.कॉम की डिग्री प्राप्त की. इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोडक्टिविटी एंड
मैनेजमेंट से उन्होंने 2 वर्ष का मैनेजमेंट का कोर्स भी किया है. वर्ष 1985-2007
तक लखनलाल जी ने झंडू फार्मेसी में नौकरी भी की, जिससे बाद में कुछ व्यक्तिगत
कारणों के चलते उन्होंने इस्तीफ़ा दे दिया. वर्तमान में वें छावनी परिषद से भाजपा उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं.
राजनैतिक सफ़र –
लखनलाल जी का राजनैतिक सफ़र काफी रोचक रहा है, समाज सेवा की
इच्छा से वे वर्ष 1978 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे. उसके साथ साथ वे
विश्व हिन्दू परिषद् एवं राम जन्म भूमि आंदोलन में भी सक्रिय रहे. समाज कार्यों
में उनकी उत्तम भूमिका को देखते हुए वर्ष 1988 में उन्हें भाजपा की ओर से छावनी
मंडल का महामंत्री बनाया गया. इसके उपरांत वे वर्ष 1991 में छावनी मंडल के अध्यक्ष
पद पर भी आसीन रहे.
चुनाव बोर्ड के भंग होने के कारण वर्ष 2005-08 तक क्षेत्र में चुनाव नहीं हुए, जिसके पश्चात लखनलाल जी ने वर्ष 2008 के चुनावों में भाग लिया और विजयी भी रहे. वर्ष 2015 में हुए चुनावों में वे लगभग 90 फीसदी वोटों से भारी मत से विजयी रहे. तब से वे लगातार जिला उपाध्यक्ष के रूप में कार्यरत रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई का कारण –
पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं होने के बावजूद भी लखनलाल जी ने समाज हित से सरोकार रखा. उनके मन में देशभक्ति व देश प्रेम की भावना अत्याधिक है, जिस कारण उन्होंने राजनीति से जुड़कर समाज की सेवा करने का मार्ग चुना. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने उन्हें सामाजिक हित के कार्यों के लिए प्रेरित किया. वार्ड में बढ़ती अराजकता के चलते जनता की परेशानियों को देखकर उन्होंने निश्चय किया कि वे व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे.
क्षेत्रीय विकास कार्य –
लखनलाल जी ने अपने कार्यकाल के दौरान लाल डपली क्षेत्र से
अतिक्रमण समाप्त कराया. उनके क्षेत्र में सीवर लाइन्स की व्यवस्था बेहद खराब थी, पुरे क्षेत्र में केवल एक ही सीवर लाइन थी, जिसके चलते नालियां अवरुद्ध हो जाती
थी. उन्होंने प्रत्येक गली में सीवर नेटवर्क निर्मित करवाया, जिससे जनता को सुगमता
हो सके.
सड़कों को व्यवस्थित करने के उद्देश्य से उन्होंने सडकों को
चौड़ा करवाया एवं डिवाइडर भी निर्मित करवाए. पेयजल का प्रबंध करने हेतु भी बहुत से
प्रयास किये, साथ ही अवैध कब्जे हटवाकर पार्क का विकास व सौन्दर्यकरण भी करवाया.
भारतीय मुद्दों पर विचार –
भारत में गंगा स्वच्छता मिशन के विषय को लखनलाल जी आज देश
का सबसे बड़ा मुद्दा मानते हैं, उनके अनुसार जबतक गंगा नदी में गिर रहे नालों पर
रोक नहीं लगा दी जाती, तब तक नदी के स्वच्छ होने का प्रश्न ही नहीं उठता. केवल
बाहरी सुंदरता पर ध्यान देने से ही नदियां पवित्र नहीं हो सकती हैं.
इसके अतिरिक्त देश में जनसंख्या दर का त्वरित गति से बढ़ना
एक बढ़ता खतरा है. जनसंख्या पर नियंत्रण रखने को लखनलाल जी एक विकासशील देश की
आवश्यकता बताते हैं, क्योंकि इसके अभाव में संसाधनों पर अनावश्यक दवाब पड़ता है. साथ
ही शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था भी सुचारू होनी आवश्यक है.
वैश्विक पटल पर भारत –
लखनलाल जी बॉर्डर की समस्याओं का निदान करना जरूरी मानते हैं, क्योंकि विदेशी नीति का मजबूत नहीं होना देश को वैश्विक स्तर पर कमजोर साबित करता है. कश्मीर की समस्या भी एक ज्वलंत मुद्दा रहा है, जिस पर उचित कार्यवाही आवश्यक है, जिससे देश विश्व पटल पर सर्वांगीण विकास कर पाए.