नाम : लखन लाल देव
पद :
विधायक प्रत्याशी (समरस समाज पार्टी) बेलहर (बांका)
नवप्रवर्तक
कोड : 71186703
बेलहर विधानसभा
क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी लखन लाल देव ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों
में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से बांका जिले के बलदेव एटदारी गांव के रहने वाले हैं.
उन्होंने वर्ष 1989 में बिहार इंस्टिट्यूटऑफ़ सिल्क एंड टेक्सटाइल भागलपुर से
बी.टेक की शिक्षा प्राप्त की है.
बेलहर विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
243 विधान सभा क्षेत्रों में से एक बेलहर विधान सभा क्षेत्र यह बांका लोक सभा
क्षेत्र के अंतर्गत आता है. इसके साथ ही यह अन्य विधानसभा क्षेत्र जैसे अमरपुर, बांका, कटोरिया और धौरैया का भी हिस्सा है. वर्ष 1951
में इस विधानसभा में पहली बार चुनाव हुए थे, जिसमें कांग्रेस
पार्टी से प्रत्याशी पिरो मांझी ने सफलता प्राप्त की थी. वर्तमान में इस विधानसभा
क्षेत्र में रामदेव यादव विधायक पद पर कार्य कर रहें हैं.
एफिडेविट के अनुसार लखन लाल देव की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले लाखन
लाल देव के द्वारा दिए गए
एफिडेविट के अनुसार उनके पास 25,000 की नकद
धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके पास 3,633 रुपए जमा है.
एफिडेविट के अनुसार लाखन लाल देव की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट
के अनुसार लाखन लाल देव के नाम पर 4 एकड़ में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 4,00,000 है. इसके
अलावा ककवारा में जॉइंट प्रॉपर्टी है, जिसका मूल्य 3,00,000 है. इसके
अतिरिक्त 2100 स्क्वायर फीट में उनके नाम पर गैर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 2,00,000 है.