नाम : कुशेश्वर
महतो
पद : विधायक प्रत्याशी
(सपा) केवटी (दरभंगा)
नवप्रवर्तक कोड :
71185857
केवटी विधानसभा क्षेत्र
से विधायक प्रत्याशी कुशेश्वर महतो ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों
में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से दरभंगा जिले के वज़ीद पुर ग्राम, कोठिया के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1984-86 में
दरभंगा की एलएनएम यूनिवर्सिटी से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है.
केवटी विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि दरभंगा जिले
के अंतर्गत शामिल केवटी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए संसदीय और
विधानसभा क्षेत्रों के परिसीमन के अनुसार केवटी सामुदायिक विकास खंड, सिववारा सीडी ब्लॉक की अरी बड़ीपुर, बानौली, भरथुली, हरिहरपुर पूर्व, हरिहरपुर पश्चिम, हरपुर, माधोपुर बसावतारा, कालीगांव, साढवारा, दिघियार, तीतकर और सिमरी ग्राम पंचायत इत्यादि के सम्मिश्रण से बना है. केवटी विधानसभा
क्षेत्र मधुबनी लोकसभा के अंतर्गत आता है. इस विधानसभा क्षेत्र में 2,60,012 कुल मतदाता हैं.
एफिडेविट के अनुसार
कुशेश्वर महतो की चल संपत्ति का ब्यौरा
tag on profile.





