नाम : कुंवर कृष्णकांत सिंह
पद : पार्षद (भाजपा),
वार्ड 44 कामेश्वर महादेव (वाराणसी)
नवप्रवर्तक कोड : 71183912
परिचय
सामाजिक एवं राजनीतिक परिवार से संबंधित कुंवर कृष्णकांत सिंह वाराणसी के कामेश्वर महादेव वार्ड से पार्षद हैं. उनका परिवार भारतीय जनता पार्टी से जुड़ा रहा है, जिसके चलते वह भी वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर ही राजनीति में सक्रिय हैं. वर्ष 2012 में कृष्णकांत सिंह ने सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए अपना पहला चुनाव निर्दलीय लड़ा था, जिसके उपरांत भाजपा में रहते हुए वर्ष 2017 में उन्होंने पार्षदीय चुनाव लड़ते हुए जीत हासिल की.
सामाजिक अगुवाई
आजीविका के तौर पर व्यवसाय कर रहे कृष्णकांत सिंह का रुझान प्रारम्भ से ही समाज सेवा के क्षेत्र में था, जिसके कारण वह छात्र जीवन से ही राजनीतिक कार्यों में हिस्सा लेते थे. जन कल्याण के लिए राजनीति को बेहतर माध्यम मानते हुए ही उन्होंने इस क्षेत्र की ओर कदम बढ़ाये.
वर्तमान में पार्षद पद पर कार्यरत रहने के साथ साथ कुंवर कृष्णकांत सिंह पार्षद दल के नेता के रूप में भी कार्य कर रहे हैं. इस प्रकार एक पार्षद के रूप में स्थानीय विकास से जुड़े रहने के साथ साथ वह भाजपा सचेतक के रूप में सभी वार्डों की कार्यशैली को समझने का और उनके सुनियोजन का भी कार्य कर रहे हैं.
प्रमुख
क्षेत्रीय मुद्दें एवं विकास कार्य
वार्ड के सभी मूलभूत मुद्दों जैसे बिजली, पानी, सड़क, जल निकासी आदि के बारे में उनका कहना है कि हालांकि यह सब मुद्दें वाराणसी के प्रत्येक वार्ड के लिए बड़ी समस्या बने हुए हैं, किन्तु इन परेशानियों को सुलझाने के लिए उन्होंने आगे बढ़ते हुए बहुत सी गलियों का निर्माण कराया और कुछ का टेंडर जल्द ही पास करा लिया जाएगा. बहुत हद तक सीवर व्यवस्था का कार्य भी वार्ड में कराया गया है. साथ ही पार्क सौन्दर्यकरण का कार्य भी जारी है.
इसके साथ ही नगर निगम की एक मुख्य योजना के अंतर्गत 10-12 वार्डों के अंतर्गत सीसी रोड बनाया जाएगा, जलकल की पाइपलाइन और सीवर लाइन बदलें जायेंगे, जिसके अंतर्गत वह इन वार्डों में सर्वे करवा रहे हैं. स्थानीय विधायक और मंत्री की सहायता से कुंवर कृष्णकांत सिंह ने अपने वार्ड में ट्यूबवेल भी लगवाए हैं.
वार्ड की शिक्षा व्यवस्था को बेहतर करने के क्रम में प्रयास करते हुए वें पुराने नगर निगम स्कूल को तुड़वा कर उसके स्थान पर एक नए विद्यालय “माधव मॉडल स्कूल” का निर्माण करवा रहे हैं. उनके अनुसार यह सब विकास कार्य आने वाले कुछ वर्षों में सम्पन्न कर दिए जायेंगे.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
कुंवर कृष्णकांत का मानना है कि हालांकि माननीय प्रधानमंत्री के
कार्यकाल में बहुत से अहम राष्ट्रीय मुद्दें आज सुलझ गए हैं. साथ ही बहुचर्चित
अयोध्या मुद्दें पर भी जल्द ही विराम लगेगा.
कुंवर कृष्णकांत के अनुसार आज बढ़ती जनसंख्या भी देश में बहुत सी समस्याओं को उत्पन्न कर रहा है, जिस पर कड़े कानून बनाने की आवश्यकता है. इसके अतिरिक्त आने वाली पीढ़ी के बारे में सोचते हुए हमे जल संरक्षण के प्रयास भी तेज करने होंगे, क्योंकि आने वाले समय में बड़ा जलसंकट भारत के सामने खड़ा होगा.