नाम – कुंवर अजय सिंह
पद- संस्थापक, कुंवर अजय सिंह एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट, सह संयोजक (श्रम प्रकोष्ठ), भाजपा, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड – 71183308
परिचय –
शिक्षा के क्षेत्र में समाज में अतुलनीय योगदान देने वाले कुंवर अजय सिंह जी एक समाज सेवक व राजनीतिज्ञ हैं. उनका कार्यक्षेत्र व निवास- स्थान उत्तर- प्रदेश का उन्नाव जिला है. राजनीतिक स्तर पर वह भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं तथा वर्तमान में भाजपा श्रम प्रकोष्ठ, उ.प्र. के सह संयोजक के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा उनके अपने कई शिक्षण संस्थान भी चलते हैं. 35 एकड़ जमीन में फैली अजय सिंह जी की शिक्षण संस्थाओं में करीब 7000 छात्र शिक्षा प्राप्त करते हैं. इन संस्थाओं के माध्यम से वह योग्य छात्रों को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं.
शैक्षिक संगठन –
पिछले पंद्रह वर्षों से उन्नाव जिले में शिक्षा के प्रचार- प्रसार में अहम भूमिका निभाने वाले अजय सिंह जी ने कई शैक्षिक संगठनों की स्थापना की है तथा वर्तमान में उन्नाव जिले में उनके कई कॉलेज व शिक्षण संस्थान चल रहे हैं. जिसके अंतर्गत कुंवर अजय सिंह एजुकेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट, कुंवर अजय सिंह महाविद्यालय, कुंवर अजय सिंह पीजी कॉलेज, श्रम शक्ति विकास समिति, हरिवंश राय बच्चन पीजी कॉलेज व हरिवंश राय बच्चन बीटीसी कॉलेज शामिल हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
शुरू से ही भारतीय जनता पार्टी से जुड़े अजय सिंह जी पिछले बीस वर्षों से राजनीति में हैं. उनके ससुर उन्नाव जिले से भाजपा सांसद रह चुके हैं तथा उनकी राजनीतिक सक्रियता के कारण अजय सिंह भी सन् 1998 में भाजपा में शामिल हो गये. कई वर्षों से राजनीति से जुड़े अजय सिंह ने सक्रिय राजनीति सन् 2007 से प्रारम्भ की है. समाज की सेवा के उद्देश्य से भाजपा से जुड़ने के बाद उन्होंने इस पार्टी में रहकर कई पदों पर कार्य किया. वहीं वह किसान मोर्चा, स्वदेश संगठन, संघ प्रकोष्ठ, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ, श्रम प्रकोष्ठ जैसे भाजपा के संगठनों से भी जुड़े रहे हैं.
सामाजिक सरोकार –
अजय सिंह जी के अनुसार, वह सामाजिक समस्याओं व शिक्षा के प्रति काफी जागरूक रहते हैं. वहीं वह क्षेत्र के लोगों से काफी करीब से जुड़े हुए हैं, जिसके चलते क्षेत्र में कई सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहते हैं. इसके अलावा उनका कहना है, कि वह लोगों की हर संभव मदद करते हैं, किन्तु कुछ काम वह बिना राजनीति में आये नहीं किये जा सकते. इसलिए यदि पार्टी ने अवसर दिया तो आगामी लोकसभा चुनाव लड़कर वह क्षेत्र का उचित विकास व समाज के लिए कार्य करना चाहेंगे.
सामाजिक कार्य व भावी परियोजनाएं –
समाज में कई क्षेत्रों में सुधार के लिए कार्य करने वाले अजय सिंह जी का मानना
है, कि शिक्षा, स्वास्थ्य, किसानों की समस्या व बालिकाओं की सुरक्षा आदि कुछ ऐसे अहम
मुद्दे हैं, जिन पर वह कार्य कर रहे हैं तथा उनका लक्ष्य है, कि भविष्य में इन
मुद्दों का पूर्णरूपेण समाधान निकाला जा सके, जिसके लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं.
tag on profile.





