नाम – कुन्नुलाल पार्षद
पद – पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), विद्या कुंड, वार्ड 2 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
अत्यन्त साधारण परिवार से आकर क्षेत्रीय राजनीति में अपनी अलग पहचान बनाने वाले कुन्नुलाल भारतीय जनता पार्टी के एक अनुभवी नेता व कार्यकर्ता है. वह मूल रूप से फैजाबाद (उ.प्र.) के रहने वाले हैं तथा कई बार स्थानीय सभासद रह चुके हैं. वर्तमान में उनकी पत्नी सुमित्रा देवी जिले के वार्ड – 2, विद्या कुंड से पार्षद हैं तथा कुन्नुलाल पार्षद प्रतिनिधि के रूप में अपनी पत्नी का सहयोग कर रहे हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
गरीबों तथा पिछड़े वर्ग की सहायता करते हुए राजनीति में कदम रखने वाले कुन्नुलाल शुरू से ही समाज सेवा के क्षेत्र से जुड़े रहे है, किन्तु सन् 1995 से उन्होंने सक्रिय राजनीति में पदार्पण किया तथा सभासद चुने गए. इसके बाद 2010 में उनकी पत्नी सभासद रहीं. इसके अलावा कुन्नुलाल ने भारतीय जनता पार्टी में वार्ड अध्यक्ष जैसे पद पर ही कार्य किया है.
क्षेत्रीय मुद्दें –
पार्षद प्रतिनिधि कुन्नुलाल के मुताबिक, पहले के जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रत्याशित कार्य न कराए जाने के कारण उनका वार्ड काफी पिछड़ गया है. उनके द्वारा लगातार कार्य कराए जाने के बावजूद वार्ड की कई सड़कें अभी भी कच्ची व बदहाल स्थिति में हैं, जो कि वार्ड का सबसे अहम मुद्दा है. इसके अलावा वार्ड के अंतर्गत आने वाले दो प्रसिद्ध पर्यटन स्थल विद्या कुंड एवं मनमुनि कुंड का भी सौंदर्यीकरण कराए जाने की आवश्यकता है.
प्रमुख विकास कार्य –
एक साधारण परिवार से आने वाले कुन्नुलाल के अनुसार, स्वयं उसी परिवेश से संबंध रखने के कारण वह गरीबों की समस्याओं को काफी करीब से समझते हैं तथा हाशिये पर खड़ी जनता के लिए कार्य करने के उद्देश्य से प्रयासरत हैं. उनके मुताबिक, वह आरम्भ से अपने क्षेत्र में ईमानदारी से विकास कार्य कराते आए हैं.
बतौर एक जनप्रतिनिधि उन्होंने अपने वार्ड के अंतर्गत आने वाली कई कच्ची सड़कों
को पक्की करवाया तथा कई टूटी- फूटी सड़कों का निर्माण व मरम्मत कार्य पूर्ण
करवाया. इसके अलावा वह अब तक वार्ड में 350 लोगों को वाटर कनेक्शन व 50 —60 लोगों
को विद्युत कनेक्शन दिलाने का कार्य कर चुके हैं. वहीं वार्ड के जिन क्षेत्रों में
बिजली की समस्या थी, वहां उन्होंने 26 खंभे लगवाकर लाइन शुरू करवायी. इसके अलावा
जरूरतमंदों के घर- घर जाकर राशन कार्ड आदि पहुंचाने का कार्य भी किया.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार –
राष्ट्रीय मुद्दों पर पार्षद प्रतिनिधि कुन्नुलाल का मानना है कि, अनुच्छेद 370 का हटना देश के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है. इसके अलावा देश का दूसरा अहम मुद्दा रामजन्मभूमि विवाद है, जिसका शीघ्र अति शीघ्र समाधान निकालते हुए अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण किया जाना चाहिए.