नाम : कुलदीप यादव
पद : पार्षद (भाजपा), वार्ड-29, गुरुग्राम
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184368
परिचय
गुरुग्राम में रहने वाले कुलदीप यादव एक राजनीतिक व सामाजिक नेता के रूप में जाने जाते हैं. उन्होंने भारत विद्या निकेतन सीनियर सेकेंडरी स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात नेशनल लॉ कॉलेज से कानून की शिक्षा ग्रहण की है. वकालत की अच्छी खासी जानकारी रखने के साथ-साथ कुलदीप यादव समाज के प्रत्येक वर्ग के व्यक्ति को सहायता प्रदान कराना चाहते हैं. उनके अनुसार राजनीति क्षेत्रीय विकास कार्यों को संपन्न कराने का एक मजबूत जरिया है. इसी के चलते उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया है.
राजनीतिक पर्दापण
अपने बड़ों की राजनीतिक विरासत को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने राजनीति से जुड़ने का निर्णय लिया. उनके दादा जी टिकरी गांव से 20 वर्ष तक सरपंच रहे हैं. उनके चाचा भी 5 वर्ष तक सरपंच पद पर रहे हैं. इसके बाद जब नगर निगम के चुनाव हुए तो उनके चाचा फिर पार्षद चुने गए. उनके पिता जी भी भारतीय जनता पार्टी से जनरल सेक्रेटरी रहे हैं. ऐसी राजनीतिक परिवेश में पले-बढ़े कुलदीप यादव ने वर्ष 2016 में भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत मीडिया इंचार्ज का पद संभाला. इसके बाद जनसमर्थन से वह वर्ष 2017 में पार्षद बने. वर्तमान में वह गुरुग्राम नगर निगम से वार्ड-29 से भारतीय जनता पार्टी से पार्षद हैं.
सामाजिक अगुवाई
कुलदीप यादव हालांकि व्यवसाय के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहते थे, किन्तु उनके पिता की ख्वाइश रही, की वह कानून की शिक्षा ग्रहण करें. उनके सोहना रोड पर खुद के स्कूल, होटल व वेयर हाउस हैं. पिता के देहांत के बाद लोगों ने उन्हें अपने जनप्रतिनिधि के रूप में स्वीकार करने का निर्णय लिया, जिसके चलते उन्हें राजनीति में आना पड़ा. अपने बड़ों को सामाजिक कार्यों में संलग्न होते देख उनका रुझान भी सामाजिक कल्याण कार्यों की ओर बढ़ता चला गया और वह नगर निगम पार्षद के तौर पर क्षेत्रीय विकास के क्रम से जुड़ गए.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
वार्ड के प्रमुख मुद्दों पर कुलदीप यादव का कहना है कि उनके वार्ड का कुछ एरिया बिल्डर्स का आता है, जिस कारण वहां नगर निगम विकास कार्य नही करा सकती. वहां के लोग मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित है. सबसे ज्यादा समस्या वहां पानी और सीवर की है. इस समस्याओं को देखते हुए पार्षद कुलदीप यादव ने अधिकारियों को अवगत भी कराया, जिसमें उन्होंने उन कॉलोनियों को नगर निगम के अंतर्गत लाने की इच्छा जताई. परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी है.
इसके अतिरिक्त वार्ड के
अंतर्गत आने वाले गांव में निरंतर आबादी बढ़ती जा रही है, जिसका कारण किराएदारों की संख्या में इजाफा होना है. बढ़ती
जनसंख्या के कारण पानी की सप्लाई भी कम पड़ती जा रही है और सीवर बहुत जल्दी चौक हो
जाते हैं. क्योंकि सीवर की क्षमता काफी प्रभावित हो रही है.
संपन्न विकास कार्य
वार्ड-29 से पार्षद कुलदीप यादव ने अपने प्रयासों से स्थानीय निवासियों को सभी मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई. क्षेत्र के विकास कार्यों की डोर अपने हाथों में लेते हुए उन्होंने अभी तक के कार्यकाल में क्षेत्र के सभी सेक्टर व कॉलोनियों में सड़कों निर्माण कार्य कराया, साथ ही उन्होंने सीवर लाइन की सफाई कराते हुए आवश्यकतानुसार नई सीवर लाइन भी लगवाई.
इसके अतिरिक्त उन्होंने समसपुर गांव में पानी का बूस्टर लगवाया और घर-घर तक वाटर कनेक्शन की सुविधा कराई. इसके अलावा कम्युनिटी सेंटर बनवाया. गांव की सभी गलियों को पक्का कराने का कार्य भी कुलदीप यादव ने कराया.
साथ ही उन्होंने टिकरी गांव में स्थित प्राइमरी स्कूल का जीर्णोधार कराया. उसमें नए कमरे बनवाएं, बेहतर शौचालयों की सुविधा कराई. आज भी वह अन्य वार्ड के लोगों को जागरूक करते है कि बच्चों को स्कूल में किस प्रकार की सुविधा मुहैया करानी चाहिए.
गुरुग्राम के तेजी से होते विकास के कारण हजारों की संख्या में पेड़ काटे गए पार्षद कुलदीप यादव ने भविष्य में गहराते संकट को देखते हुए लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया. उन्होंने नगर निगम से लगभग 5,000 पेड़ मंगवाए और लोगों को वितरित किए, जिससे फिर से गुरुग्राम में हरियाली आ सके.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
कुलदीप यादव के अनुसार, वर्तमान समय में जनसंख्या वृद्धि और प्रदूषण देश की सबसे गंभीर समस्या है. जनसंख्या बढ़ने के कारण देश के पढ़े–लिखे युवाओं को भी नौकरियां नहीं मिल पा रही हैं. इस समस्या के कारण प्राकृतिक संसाधनों का भी अभाव होता जा रहा है. इस समस्या को गंभीरता से समझते हुए सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए.