नाम : कृष्णा कुमार
जैसवाल
पद :
विधायक प्रत्याशी (राष्ट्रीय महान गणतंत्र पार्टी) साहेबगंज (मुजफ्फरपुर)
नवप्रवर्तक
कोड : 71185985
साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी
कृष्णा कुमार जैसवाल ने वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर
जिले के नवानगर निज़ामत साहेबगंज साहेबगंज के रहने वाले हैं. उन्होंने वर्ष 1995 में मुजफ्फरपुर के राम
जानकी इंटरमिडिएट कॉलेज से इंटर की शिक्षा प्राप्त है.
साहेबगंज
विधानसभा की जानकारी
मुजफ्फरपुर जिले के
अंतर्गत आने वाला साहेबगंज विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 में संसदीय और विधानसभा
निर्वाचन क्षेत्रों के अनुसार साहेबगंज सामुदायिक विकास खंड, अनादपुर खारौनी, बहदीनपुर, बैजलपुर, चक्की सुहागपुर, चंदकेवारी, देवरिया पूर्व, देवरिया पश्चिम, धरफरी, फतेहाबाद, ग्यारसपुर, जाफरपुर, जयमल डुमरी, कटारू, खुटाहिन, मोहब्बतपुर, मोहजम्मा, नेकनामपुर, पांडेय, ऊधमपुर, उधमपुर, पारो सीडी ब्लॉक की
पंचायतें इत्यादि के सम्मिश्रण से मिलकर बना है.
इस विधानसभा क्षेत्र में
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में राजद से राम विचार राय ने भाजपा
प्रत्यशी राजू कुमार सिंह को हरा कर सफलता प्राप्त की थी. साहेबगंज विधानसभा में
कुल मतदाताओं की संख्या 4,84,149 है.
एफिडेविट
के अनुसार कृष्णा कुमार जैसवाल की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले कृष्णा कुमार जैसवाल के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार
उनके पास 25,000 रुपए की नकद संपत्ति है. साथ ही
विभिन्न बैंकों में जमा उनकी धनराशि 2,100 है.
एफिडेविट
के अनुसार कृष्णा कुमार जैसवाल की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट
के अनुसार कृष्णा कुमार जैसवाल के नाम पर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 4,00,000 है. इसके अलावा कृष्णा कुमार जैसवाल के नाम पर गैर कृषि भूमि भी है, जिसकी कीमत 4,00,000 है. इसके अतिरिक्त उनके नाम पर कमर्शियल बिल्डिंग है, जिसकी कीमत 4,00,000 है और साथ ही आवासीय भूमि भी कृष्णा कुमार जैसवाल के
नाम पर है, जिसका मूल्य भी 4,00,000 है.