नाम : कृष्णपाल मलिक
पद : विधायक, बडौत विधानसभा, बागपत (उत्तर प्रदेश)
नवप्रवर्तक कोड : 71184600
सभासद के रूप में राजनीति में आए कृष्णपाल मलिक बागपत के बड़ौत विधानसभा क्षेत्र से विधायक का पदभार संभाल रहे हैं. 17वीं विधानसभा से बड़ौत क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे कृष्णपाल मालिक विगत लम्बे अरसे से राजनीति से जुड़े रहे हैं. यह आमजन के मध्य केपी मलिक के नाम से भी जाने जाते हैं.

मूलरूप से बड़ौत में जन्में श्री कृष्णपाल मलिक ने बडौत से ही प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात मेरठ से आईटीआई की डिग्री ली है. उनका पैतृक ग्राम बड़ौत स्थित कुड़ाना है. सहकारी समिति में दो बार निदेशक पद पर सेवाएं देने वाले कृष्णपाल मलिक ने अपना राजनीतिक सफर राष्ट्रीय लोकदल यानि रालोद से जुडकर किया था.

रालोद से जुडकर सेवाएं देने के पश्चात वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने से पूर्व ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और इसी पार्टी के टिकट से विधायकी का चुनाव लड़ सफलता प्राप्त की. उन्होंने इस चुनाव के अंतर्गत रालोद के प्रत्याशी साहब सिंह को मात देते हुए सफलता प्राप्त की.

राजनीतिक पृष्ठभूमि होने के चलते उन्होंने सभासद के साथ-साथ बड़ौत नगर पालिका में चेयरमैन पद पर भी सेवाएं दी हैं. इसके अतिरिक्त उन्होंने अपनी पत्नी को भी राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने के लिए प्रेरित किया. उनकी पत्नी श्रीमती सरला भी राजनीति में सक्रिय है और उन्होंने भी बड़ौत नगर से 5 वर्षों तक चेयरमैन पद का कार्यभार संभाला है.

गौरतलब है कि बागपत जिले के अंतर्गत आने वाली बड़ौत विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के 403 निर्वाचन क्षेत्रों में 51 नंबर पर है. यदि बात करें वर्ष 2012 के चुनावों की तो उस समय यहां के मतदाताओं की संख्या 1 लाख से ऊपर थी. जब से यह सीट बनी है तब से यहां केवल एक बार ही विधानसभा चुनाव सम्पन्न हुए हैं. जिसमें बसपा के लोकेश दीक्षित ने सफलता प्राप्त कर बड़ौत में विधायक पद संभाला.

इस चुनाव में लोकेश दीक्षित ने 57,209 वोट प्राप्त किए और आरएलडी से अश्विनी कुमार को 51,533 वोट प्राप्त हुए. इस चुनाव में भारतीय जनता जनता पार्टी के प्रत्याशी नवीन कुमार को मात्र 8,395 मत ही प्राप्त हुए. परन्तु वर्ष 2017 में मोदी की लहर के चलते कृष्णपाल मलिक ने बड़ौत विधानसभा क्षेत्र में सफलता प्राप्त की.

tag on profile.





