नाम : किशन मौर्या
पद : पार्षद प्रतिनिधि (भाजपा), अंगूरीबाग, वार्ड-39, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड : 71184032
परिचय
किशन मौर्या भारतीय जनता
पार्टी के एक नेता व कार्यकर्ता हैं. उन्होंने इंटर तक शिक्षा ग्रहण की है तथा उनकी
शिक्षा-दीक्षा अयोध्या से ही हुई है. राजनीति में आने का उनका मुख्य ध्येय अपने वार्ड
का विकास करना तथा वहां की स्थितियों में सुधार करना था. वर्तमान में उनकी पत्नी गरिमा अंगूरीबाग, वार्ड 39 से भाजपा पार्षद के पद पर कार्यरत हैं और किशन मौर्या पार्षद
प्रतिनिधि के रूप में वार्ड की प्रमुख समस्याओं का निवारण करने की दिशा में प्रयत्नशील
हैं.
राजनीतिक पर्दापण
जमीन से जुड़े नेता के रूप
में जनसेवा के लिए कार्यरत किशन मौर्या केवल राजनीति के क्षेत्र में ही नहीं अपितु
सामाजिक उन्नति के क्षेत्र में भी अग्रसर होकर कार्यरत रहने वाले नेताओं की गिनती
में आते हैं, इसी कारण अंगूरीबाग वार्ड में वह आमजन के मध्य सर्वाधिक
लोकप्रिय हैं. उन्होंने अपने राजनीतिक सफ़र की शुरुआत भी दुर्गा पूजा की समिति में
माध्यम से अपना सहयोग प्रदान कर के की. किशन मौर्या ने छात्र जीवन से ही दुर्गा पूजा
का प्रतिनिधित्व कर अपनी जिम्मेदारियों का वहन कर अपनी कार्यकुशलता का परचम
लहराया. वर्ष 2001 में वह सक्रिय रूप से भारतीय जनता पार्टी से जुड़कर कार्य करने
लगे.
इसके उपरांत जनसमर्थन से
उन्हें सभासदी का टिकट प्राप्त हुआ और उन्हें सफलता प्राप्त हुई. वर्तमान में वह
अपने पत्नी के सहयोग से विकासात्मक कार्यो में अग्रसर हैं.
सामाजिक अगुवाई
संघर्षपूर्ण जीवन व्यतीत
करने वाले किशन मौर्या की आजीविका के रूप में एक छोटी सी दुकान भी है, इसके साथ ही वह दिनभर में लगभग अख़बार की 300 प्रतियाँ बांटने
का कार्य भी करते हैं, जिसकी शुरुआत उन्होंने
कक्षा पांचवी से ही कर दी थी. प्रातः अख़बार बांटने के पश्चात वह स्कूल जाया करते
थे, उनका यही जुझारूपन उनके व्यक्तित्व को दर्शाता
है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
अपने क्षेत्र की छोटी-छोटी
समस्याओं को महसूस करते हुए उन्होंने सभी समस्याओं को गंभीरता से समझा है. जलभराव
की समस्या को वार्ड की सबसे बड़ी समस्या मानते हुए उनका कहना है कि वैसे तो उनके
क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं हेतु विकास कार्य निरंतर रूप से चलता ही रहता है, किन्तु जलभराव की समस्या अभी भी जस के तस बनी हुई है, जिसका कारण पास में बहता नाला है, यह समस्या बरसात के समय और भी विकट हो जाती है क्योंकि आगे
जाकर नाले का आकार छोटा हो जाता है.
संपन्न विकास कार्य
किशन मौर्या ने अपने वार्ड
में लोगों को वर्तमान सरकार की योजनाओं से अवगत कराते हुए बहुत से कार्य कराएं
हैं. जिनमें आवास योजना के तहत 9-10 आवास दिलाना.
सौभाग्य व उज्ज्वला योजना के तहत निर्धन वर्ग को लाभान्वित कराना. साथ ही वृद्धा, विधवा पेंशन आदि मुहैया कराना इत्यादि प्रमुख हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
उनके अनुसार सरकार को देश
में स्वास्थ्य, शिक्षा व स्वच्छता में सुधार किए जाने की आवश्यकता है. इसके अलावा
प्लास्टिक बैन करने की दिशा में भी सरकार को कठोर कानून बनाने की व्यवस्था करनी
होगी, जिससे प्रदूषण के स्तर में भी गिरावट आ सके.