नाम : किरण जायसवाल
पद : वरिष्ठ पार्षद (भाजपा), नई बस्ती, वार्ड-50, मुख्य सचेतक (भाजपा पार्षद दल) नगर निगम, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड :
71184278
परिचय
किरण जायसवाल एक सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता हैं. वह वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ी हुई हैं और नई बस्ती, वार्ड-50, प्रयागराज से बतौर पार्षद जनहित व क्षेत्र के विकास कार्यों में संलग्न हैं. उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीति से जुड़ी हुई नही रही है, परन्तु उनकी शादी प्रयागराज में होने के कारण उनके पति की पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक रही थी.
उनके पति ने बेहद कम उम्र के पार्षद के पद पर कार्य करने का गौरव भी प्राप्त किया हुआ था. सड़क दुर्घटना में निधन होने के उपरांत किरण जायसवाल ने अपने पति के बचे हुए कार्यकाल को संभाला.
राजनीतिक पर्दापण
मूल रूप से पश्चिम बंगाल में जन्मी किरण जायसवाल ने अपनी शिक्षा बंगाल से ही पूरी की है. उनके पति प्रयागराज नई बस्ती, प्रयागराज से वरिष्ठ पार्षद रहे हैं. किरण जायसवाल ने अपने पति के निधन के उपरांत वर्ष 2010 में सर्वप्रथम चुनाव में भागीदारी की थी, जिसमें उन्होंने सफलता प्राप्त की.
उन्होंने अपने पति के कार्यों से प्रेरित होकर व उनके बचे हुए कार्यकाल को संभालने उद्देश्य से राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया. इसके पश्चात आमजन के समर्थन से उन्होंने वर्ष 2012 और वर्ष 2017 में हुए चुनावों में भी शिरकत की और सफलता प्राप्त करते हुए जनहित के कार्यों में संलग्न हो गयी.
सामाजिक अगुवाई
उनका मानना है कि क्षेत्र में लोगों के लिए समय-समय पर कैंप लगाना बेहद जरूरी होता है, जिससे उन्हें जागरूक किया जा सके. उन्होंने विभिन्न कैम्पों के माध्यम से शिक्षा का मुद्दा व सरकार की योजनाओं से लोगों को जागरूक करने जैसे बहुत से सामाजिक कार्य किए हैं. इसके साथ ही वह समाज के लोगों के मध्य रहकर उनकी समस्याओं को करीब से जानने का प्रयास भी करती रहती हैं.
प्रमुख क्षेत्रीय समस्याएं
किरण जायसवाल के अनुसार अभी हाल फ़िलहाल रामबाग के पुल का निर्माण हुआ है, जिसके कारण उनके क्षेत्र में पत्थर चट्टी के सामने का कुछ हिस्से की सीवर लाइन को पुल के नीचे दबा दिया गया है. जिसके कारण स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड रहा है. आमजन को इस समस्या से निज़ात दिलाने के लिए कमिश्नर से शिकायत भी की गई है परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई.
संपन्न विकास कार्य
उनके अनुसार क्षेत्र में
आमजन की समस्याओं को देखते हुए वह स्वयं ही उन्हें दूर करने का प्रयास करती हैं.
पार्षद पद पर अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए वह स्थानीय विकास कार्यों को
समयानुसार करने के प्रति प्रयत्नशील रहती हैं.
राष्ट्रीय मुद्दों पर राय
राष्ट्र के प्रमुख मुद्दों को लेकर किरण जायसवाल का मानना है कि वर्तमान में भ्रष्टाचार देश का अहम मुद्दा है. जिसके लिए सरकार को कठोर नियम बनाने की आवयश्कता है. इसके अतिरिक्त सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ जैसे विभिन्न अभियान चला रही है, परन्तु सही मायनों में यह अभियान तभी कारगर होगा जब, बेटियों को सुरक्षित माहौल प्राप्त हो.
देश में दुष्कर्म की
घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रहीं तथा छोटी- छोटी बच्चियां भी इसका शिकार हो रही
हैं, जो कि चिंतनीय विषय है. उनका मानना है कि दुष्कर्मियों का
गुनाह साबित होते ही उनके खिलाफ़ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, जिससे इस प्रकार की घटनाओं पर लगाम लगायी जा सके.