नाम : किरण देवी
पद : विधायक प्रत्याशी (समाजवादी पार्टी) अस्थावां, नालंदा (बिहार)
नवप्रवर्तक कोड : 71186838
परिचय
अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी किरण देवी ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. वह मूल रूप से पटना के उत्तरी पटेल नगर की रेणु विहार कॉलोनी की निवासी हैं. किरण देवी पेशे से समाज सेवा क्षेत्र से जुडी हुयी हैं.
अस्थावां विधानसभा की जानकारी
171 अस्थावां विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र नालंदा लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. मूलतः यह बिहार के नालंदा जिले का हिस्सा है, जिसे अपने प्राचीन वैश्विक इतिहास के चलते खासी मान्यता प्राप्त है. भगवान बुद्ध और भगवान महावीर की ज्ञान स्थली माने जाने वाले नालंदा में अस्थावां विधानसभा क्षेत्र के साथ साथ इस्लामपुर, हरनौत, हिलसा, नालंदा, राजगीर और बिहारशरीफ शामिल हैं. वर्ष 2015 में हुए चुनावों में यहां से जनता दल यूनाइटेड से जितेंद्र कुमार ने विजय प्राप्त की थी और लोक जन शक्ति पार्टी के छोटेलाल यादव को पछाड़ा था.
एफिडेविट के अनुसार किरण देवी की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले प्रत्याशी किरण देवी के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार 52,000 रुपए कुल चल संपत्ति उन्होंने दर्शायी है. जिसमें उनके नाम पर 50,000 रूपये नकद धनराशि दर्शायी गयी है. विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थाओं जैसे कैनरा बैंक अस्थावां में उनके नाम पर 2,000 रूपये जमा हैं.
एफिडेविट के अनुसार किरण देवी की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार किरण देवी के नाम पर एक आवासीय भवन दर्शाया गया है, जिसका मूल्य 5,00,000 रूपये है.