नाम : केदार
प्रसाद गुप्ता
पद : पूर्व विधायक (भाजपा)
कुरहनी (मुजफ्फरपुर)
नवप्रवर्तक कोड :
71185823
कुरहनी विधानसभा क्षेत्र से विधायक केदार प्रसाद गुप्ता ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी ली थी. जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई. वह मूल रूप से मुजफ्फरपुर जिले के गोबरसाही ग्राम, खाबड़ा के रहने वाले हैं. उन्होंने मुजफ्फरपुर विद्यापीठ देवघर के सेतु जीरादई संध्या कॉलेज से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की. उन्होंने वर्ष 2012 में तमिलनाडु के विनायक मिशन यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएट तक शिक्षा प्राप्त की है.
कुरहनी विधानसभा की जानकारी
मुजफ्फरपुर जिले में आने वाला कुरहनी विधानसभा क्षेत्र वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के पश्चात कुरहनी सामुदायिक विकास खंड आदि के सम्मिश्रण से बना है. इस विधानसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 2,50,268 है.
वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में कुरहनी विधानसभा क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के केदार प्रसाद गुप्ता ने जदयू प्रत्याशी मनोज कुमार सिंह को हराया था, जिसमें केदार प्रसाद गुप्ता को 7,3,227 मिले और मनोज कुमार सिंह को 6,16,57 प्राप्त हुए.
एफिडेविट के अनुसार केदार प्रसाद गुप्ता की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष 2015 में सम्पन्न
हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाले केदार प्रसाद गुप्ता के द्वारा दिए गए एफिडेविट
के अनुसार उनके पास 67,000 की नकद
धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनकी जमा धनराशि 4,037 है. 9,00,000 की उन्होंने एलआईसी पालिसी करायी हुई है. वाहनों में केदार
प्रसाद गुप्ता के पास ट्रेक्टर है, जिसकी कीमत 3,90,000 है. इसके साथ
ही केदार प्रसाद गुप्ता व उनकी पत्नी के पास 6,50,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं. साथ ही उनके पास 55,000 की रिवोल्वर और 10,000 की गन भी है.
एफिडेविट के अनुसार
केदार प्रसाद गुप्ता की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार केदार
प्रसाद गुप्ता व उनकी पत्नी के नाम पर कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 32,86,000 है. इसके
अलावा केदार प्रसाद गुप्ता के नाम पर 600 स्क्वायर फीट में कमर्शियल बिल्डिंग भी
है, जिसकी कीमत 25,00,000 है.
tag on profile.





