नाम : कविता सिंह
पद :
विधायक (जदयू) दरौंदा (सीवान)
नवप्रवर्तक
कोड : 71186689
दरौंदा विधानसभा क्षेत्र से विधायक कविता सिंह ने वर्ष 2015 में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनावों में भागीदारी
ली थी. जिसमें उन्हें सफलता प्राप्त हुई थी. वह मूल रूप से सीवान जिले के नंदामुरा,
माया चायपुर गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने वर्ष 2012 में छपरा के जेपीएम कॉलेज
से पोस्ट ग्रेजुएशन तक शिक्षा प्राप्त की है.
दरौंदा विधानसभा की जानकारी
गौरतलब है कि बिहार के
सीवान जिले में आने वाला दरौंदा विधानसभा वर्ष 2008 में हुए परिसीमन के बाद
दारौंदा और सिसवन सामुदायिक विकास खंड; हसनपुरा सीडी ब्लॉक की
फालपुरा, लाहेजी, मंडरौली, मंडरापाली, सहुली, तेलखथु, हसनपुरा, पकड़ी, राजनपुरा और हरपुर कोटवा ग्राम पंचायत के
सम्मिश्रण से बना है. इस विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 69 हजार है. दारौंदा विधानसभा से विधायक कविता सिंह ने सांसद
बनने के बाद विधायक के पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके कारण यह
सीट खाली हो गई और यहां उपचुनाव सम्पन्न हुए.
एफिडेविट के अनुसार कविता सिंह की चल संपत्ति का ब्यौरा
वर्ष
2015 में सम्पन्न हुए चुनाव में भागीदारी लेने वाली कविता सिंह के द्वारा दिए गए एफिडेविट के अनुसार उनके पास 1,50,000 की नकद
धनराशि है. साथ ही विभिन्न बैंकों में उनके पास 1,25,000 रुपए जमा है. वाहनों में उनके पास महिंद्रा एसयूवी कार है, जिसकी कीमत 13,96,491 है. इसके अतिरिक्त कविता सिंह व उनके पति के पास 12,15,000 के स्वर्ण व चांदी के आभूषण हैं.
एफिडेविट के अनुसार कविता सिंह की अचल संपत्ति का ब्यौरा
एफिडेविट के अनुसार कविता सिंह के नाम पर 471.479 स्क्वायर फीट में कृषि भूमि है, जिसका मूल्य 25,71,000 है. इसके अलावा नन्द मुरा में 10 कत्था आवासीय भूमि भी कविता सिंह के नाम पर है, जिसका मूल्य 3,75,000 है.