नाम – कंवरपाल
गुर्जर
पद – विधायक,
विधानसभा अध्यक्ष, जगाधरी विधानसभा (हरियाणा)
नवप्रवर्तक कोड – 71184840
हरियाणा से भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ एवं अनुभवी नेता कंवरपाल गुर्जर हरियाणा की 13वीं विधानसभा के अध्यक्ष हैं और 13वीं विधानसभा से वह जगाधरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उन्होंने तीन बार विधायक के तौर पर सेवाएं दी हैं और हरियाणा की राजनीति में कंवरपाल गुर्जर का नाम आदर भाव के साथ लिया जाता है.
उन्होंने वर्ष 2019 के हरियाणा विधानसभा चुनावों में भागीदारी करते हुए जगाधरी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी के रूप में 16373 वोटों से जीत हासिल करते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के अकरम खान को हराकर विधायक पद प्राप्त किया है.
वस्तुतः अंबाला लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला जगाधरी यमुनानगर जिले का हिस्सा है और यह अपने स्टील उद्योग के लिए काफी चर्चित है. केवल स्टील ही नहीं अपितु इस क्षेत्र में अन्य मेटल जैसे लोहा, एल्युमीनियम व कागज का कारोबार भी बड़े स्तर पर किया जाता है. जगाधरी का इतिहास महाभारतकालीन माना जाता है, कहा जाता है कि प्राचीन समय में यहां जयधरी नाम से एक कबीला हुआ करता था, जिस पर 1765 में राजा जयसिंह ने कब्जा करके किले का निर्माण करवाया. धीरे धीरे बदलते समय के साथ इसका नाम परिवर्तित होकर जयधरी से जगाधरी हो गया.
इसी जगाधरी सीट से विधायक कंवरपाल गुर्जर यमुनानगर के बहादुरपुर गांव में 8 मई, 1960 को जन्में. खेती किसानी की पृष्ठभूमि वाले कंवरपाल गुर्जर ने यमुनानगर में एमएलएन कॉलेज से स्नातक किया और स्वयं भी कृषि व सामाजिक कार्यों से जुड़े रहे.
वर्ष 1990 में कंवरपाल गुर्जर सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए भारतीय जनता पार्टी से जुड़े. वह दो बार भाजपा जिला महासचिव एवं तीन बार भाजपा राज्य महासचिव भी नियुक्त किये गए. विधायक के लिए उन्होंने सर्वप्रथम चुनाव 1991 में छछरौली से लड़ा और इसके बाद वर्ष 2000 और 2014 में वह जगाधरी से विधायक चुने गए. साथ ही उन्हें हरियाणा की 13वीं विधानसभा से अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं में गिने जाने वाले कंवरपाल गुर्जर ने 2014 में जगाधरी से भरी मतों पर जीत हासिल की थी और अपने निकटम प्रतिद्वंदी बसपा उम्मीदवार को 36132 वोटों से हराया था. वर्तमान में वह विधायक के तौर पर जगाधरी के महत्वपूर्ण मुद्दों पर कार्य कर रहे हैं और स्थानीय विकास में संलग्न हैं.