नाम : कमलेश तिवारी
पद : पार्षद (भाजपा), शिवकुटी, वार्ड-20 (प्रयागराज)
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184221
परिचय
छात्र जीवन से राजनीति की शुरुआत करने वाले कमलेश तिवारी अपने क्षेत्र शिवकुटी, प्रयागराज में बेहद लोकप्रिय हैं. उनका निवास स्थान एवं कार्य क्षेत्र दोनों ही प्रयागराज है. युवावस्था से ही राजनीतिक क्षेत्र की ओर रुझान रखने वाले कमलेश तिवारी ने वर्ष 1986 में राजनीति की शुरुआत की है. वर्तमान में वह शिवकुटी वार्ड-20, प्रयागराज से पार्षद हैं और भारतीय जनता पार्टी के अंतर्गत कार्य कर रहे हैं.
सामाजिक अगुवाई
कमलेश तिवारी के अनुसार उनकी रूचि आरंभ से ही समाज सेवा के क्षेत्र में रही है, जिसके चलते उन्होंने स्थानीय निवासियों की छोटी-छोटी समस्याओं के लिए आगे बढ़कर कार्य करना आरम्भ किया. उन्होंने लोगों के मध्य रहकर उनकी मूलभूत समस्याओं की दिशा में सदैव जनता के साथ खड़े रह कर कार्य किया है. उनके इसी सेवा भावना के चलते स्थानीय जनता ने भी उन्हें अपने जन प्रतिनिधि के रूप में चुना.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
शिवकुटी से पार्षद कमलेश तिवारी का कहना है कि उनके वार्ड में अधिकतर सभी समस्याओं पर कार्य किया जा चुका है. कुछ समस्याएं ऐसी हैं, जैसे सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य, सीवर की लाइन का कार्य इन सभी पर भी कार्य किया जा रहा है.
इसके अतिरिक्त वार्ड में
आवारा पशुओं की बहुत समस्या है. जिसके कारण क्षेत्र में गंदगी फैलती है. गाय-भैंस
सड़कों पर खुले घूमते रहते है. जिसके कारण कभी-कभी दुर्घटना भी हो जाती है. इस
समस्या के लिए स्थानीय पार्षद ने नगर निगम को शिकायत भी है परन्तु अभी तक कोई
कार्यवाही नही की गयी.
संपन्न विकास कार्य
अपने पार्षदीय कार्यकाल के दौरान कमलेश तिवारी ने अपने प्रयासों से जर्जर हालत में पड़ी सड़कों व नालियों का निर्माण कार्य करवाया. साथ ही पेयजल की समस्या को दूर करा कर स्थानीय नागरिकों के लिए पेयजल की सुविधा कराई. इसके अतिरिक्त वार्ड की लगभग सभी गलियों में इंटरलॉकिंग का कार्य भी हो चुका हैं. बाकि बचे हुए कार्यों पर निरंतर कार्य कराया जा रहा है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
कमलेश तिवारी के अनुसार हमारा देश में सम्मान का मुद्दा सर्वोपरि है. सभी को देश के हित के लिए कार्य करने चाहिए. हमारे देश की सबसे प्रमुख विशेषता है कि यहां पर अनेकता में एकता दिखाई देती है. भाईचारे की भावना के साथ सभी मिलजुल कर एक साथ रहते हैं.