नाम : कमलेश कुमार सोलंकी
पद : पार्षद (सपा), रेलवे कॉलोनी वार्ड-5 (अयोध्या)
नवप्रवर्तक कोड : 71184104
परिचय
अयोध्या नगर निगम के रेलवे कॉलोनी वार्ड 5 से पार्षद पद पर सेवाएं दे रहे कमलेश कुमार सोलंकी समाजवादी पार्टी से जुड़कर कार्य कर रहे हैं. मध्यम वर्गीय परिवार से संबंध रखने वाले कमलेश कुमार ने ग्रेजुएट तक शिक्षा प्राप्त की है और वह स्थानीय स्तर पर राजनीति में मजबूत पकड़ रखे हुए हैं. समाज के निम्न वर्गीय लोगों की आवाज़ बन कर कार्य करने वाले कमलेश कुमार आमजन के मध्य काफी लोकप्रिय हैं.
राजनीतिक पर्दापण
कमलेश कुमार ने वर्ष 2012 से राजनीति करियर की शुरुआत की और उन्होंने सपा के बैनर तले कार्य किया. पार्षद पद पर जनसेवा कार्य करने के बाद एक बार फिर स्थानीय जनता के सहयोग
से उन्होंने वर्ष 2017 में पार्षद पद के लिए चुनाव में भागीदारी कर सफलता
प्राप्त की. कमलेश कुमार राजनीति के साथ-साथ समाज सेवा में भी संलग्न रहते हैं.
सामाजिक अगुवाई
आजीविका के रूप में चक्की
का निजी व्यवसाय करने वाले कमलेश कुमार का मानना है कि वर्तमान में लोग अपने निजी
स्वार्थ के लिए ही राजनीति में प्रवेश करते हैं. असहाय व वंचित वर्ग की मदद करने
के लिए कोई व्यक्ति आगे भी नहीं आना चाहता. यदि व्यक्ति नौकरी या व्यवसाय भी करता
है तो भी वह व्यापक स्तर पर लोगों को सहायता प्रदान नही कर सकता. आज समाज में ऐसे व्यक्तियों
की आवश्यकता है जो प्रत्येक वर्ग को एकसाथ लेकर चल सके.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
पार्षद कमलेश कुमार के अनुसार क्षेत्र में
अतिक्रमण की सबसे बड़ी समस्या है. क्षेत्र में एक काफी पुरानी बस्ती थी, वहां 8 फुट चौड़ी सड़के हुआ करती थी परन्तु लोगों के
अतिक्रमण के कारण आज वह सड़क मात्र 4 फुट चौड़ी रह गयी है.
इसके अतिरिक्त आवारा
पशुओं की भी वार्ड में काफी समस्या है. उनका मानना है कि क्षेत्र के पास एक घोसियाना मोहल्ला है, जहां पर लोग पशुओं को
मात्र अपने स्वार्थपूर्ति के लिए पालते हैं, उसके पश्चात
उन्हें खुला सड़कों पर छोड़ दिया जाता है. जिसके कारण उन जानवरों को भी हानि होती है, साथ ही लोगों को भी आवारा घूमते पशुओं से डर के रहना पड़ता
है.
इसके अलावा रेलवे कॉलोनी वार्ड
के पास रेलवे क्वाटर्स बने हुए हैं, जिनमें कोई भी
रेलवे अधिकारी नही रहता बल्कि कुछ असामाजिक तत्वों ने वहां रहना आरम्भ कर दिया है.
इसकी सूचना रेलवे अधिकारियों को भी की गयी है परन्तु अभी तक इस समस्या पर कोई भी
कार्यवाही नही हुई.
संपन्न विकास कार्य
पार्षद पद पर कमलेश कुमार
का यह दूसरा कार्यकाल है, उन्होंने अब तक विभिन्न
विकास कार्य संपन्न कराए हैं. उन्होंने क्षेत्र के विकास कार्यों में सर्वप्रथम
सड़क मार्गों का निर्माण कराया. इससे पहले क्षेत्र में सड़के जर्जर हालत में थी.
इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्र की स्वच्छता के दृष्टिकोण से नालियों की व्यवस्था भी
सुचारू रूप से कराई, जिससे आमजन को जलभराव की समस्या का सामना न
करना पड़े.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय मुद्दों पर पार्षद कमलेश कुमार का कहना है कि आज देश में बेरोजगारी
व जनसंख्या नियंत्रण देश के विकास मार्ग में सबसे बड़ी बाधा है. देश में आज बड़े स्तर पर युवा बेरोजगार घूम रहें हैं. उच्च शिक्षा प्राप्त करने के बावजूद
भी उन्हें रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है. सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं लागू की
जा रही है परन्तु जो समस्याएं देश की उन्नति को बाधित कर रही है, उस पर कोई ध्यान नही दे रहा, इसीलिए सरकार को इस दिशा में अवश्य ध्यान देना चाहिए.