नाम – कमलेश
पद – महिला एवं
बाल विकास राज्यमंत्री, विधायक, कलायत (हरियाणा)
नवप्रवर्तक कोड - 71184811
हरियाणा की महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री कमलेश ढांडा हरियाणा की कलायत विधानसभा का प्रतिनिधित्व कर रही हैं और हरियाणा की 14वीं विधानसभा से सदस्या हैं. भारतीय जनता पार्टी से विधायक कमलेश ढांडा ने वर्ष 2019 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के जय प्रकाश को 8,974 वोटों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की है.
मूल रूप से हरियाणा के कैथल जिले की निवासी रही कमलेश ढांडा ने वर्ष 1986 में महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी से होम साइंस विषय से बीएससी की शिक्षा प्राप्त की है. वह पूर्व मंत्री स्व. नरसिंह ढांडा की पत्नी हैं, जिन्होंने 1982 से 2005 तक सात बार विधायकी के चुनावों में भागीदारी की. इसमें उन्हें दो बार बड़ी सफलता भी मिली और विधायक के साथ साथ जेल, फ़ूड सप्लाई व समाज कल्याण विभाग की जिम्मेदारी भी उन्होंने वहन की. आज भी ढांडा खेड़ी ग्राम को स्व. नरसिंह ढांडा के नाम से प्रदेश भर में जाना जाता है और ग्रामीणों में ढांडा परिवार के लिए बेहद मान-सम्मान भी है.
गौरतलब है कि कलायत विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, कुरुक्षेत्र लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले नौ विधानसभा क्षेत्रों में से एक है और यहां सर्वप्रथम चुनाव 1967 में कराये गए थे. जिनमें स्वतंत्र पार्टी के प्रत्याशी को जीत मिली थी, इस सीट पर अलग अलग पार्टी के प्रत्याशियों को जीत मिलती रही है.
कलायत विधानसभा क्षेत्र ऐतिहासिक रूप से बेहद समृद्ध माना जाता है, जिसका कारण इसका पौराणिक होना है. लोक मान्यताओं के अनुसार कपिल मुनि ने इसे अपना निवासस्थान बनाया था और उस समय सीए कपिलयाताना नाम से जाना जाता था, जो बदलते समय के साथ कलायत के नाम से जाना जाने लगा. यहां स्थित शिव मंदिर, च्यवन गिरी कुंड, कपिल मुनि मंदिर आदि जैसे ऐतिहासिक मंदिर आज भी पर्यटन के लिहाज से काफी मशहूर हैं.
कलायत सीट से जुड़ी एक रोचक बात यह भी है कि इस सीट का इतिहास रहा है कि यहां से चुनावों में उतरने वाली महिला प्रत्याशी को हमेशा जीत मिली है और यही नहीं यहां से चुनी गयी प्रत्येक महिला विधायक मंत्री भी बनीं हैं. 1962 में यहां से चुनावों में खड़ी हुयी कांग्रेस की प्रत्याशी ओमप्रभा जैन को जनता ने न केवल विधायक बनाया अपितु वह मंत्री भी नियुक्त हुयी.
इसके 43 वर्ष बाद कलायत सीट पर कांग्रेसी प्रत्याशी गीता भुक्कल भी चुनावी समर का हिस्सा बनी और जीत हासिल की और इसी तरह भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरते हुए वर्ष 2019 में कमलेश ढांडा ने जीत की नींव रखते हुए कमल का फूल खिलाया.