नाम – कालू भाई
पद – जिला पंचायत सदस्य, बसपा
नवप्रवर्तक कोड – 71183320
परिचय –
बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ठ नेता कालू भाई वर्तमान में खोड़ा जिले से जिला पंचायत सदस्य हैं. उनका कार्यक्षेत्र साहिबाबाद विधानसभा, गाज़ियाबाद के अंतर्गत आता है. स्वयं राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने के अलावा उनकी पत्नी मुकेश यादव भी खोड़ा, मकनपुर से बसपा की पूर्व चेयरमैन प्रत्याशी रह चुकी हैं.

सामाजिक सरोकार –
समाज को सही दिशा दिखाने व समाज की दशा सुधारने के उद्देश्य से राजनीति में
आये कालू भाई क्षेत्र में बसपा के एक लोकप्रिय नेता हैं, जिसका कारण उनका क्षेत्र
के लोगों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़ा होना है. इसके अलावा वह सामाजिक एकता के प्रबल
समर्थक हैं तथा क्षेत्र में आयोजित सभी धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों में बिना
जाति- धर्म के आधार पर भेदभाव किये सम्मिलित होते हैं.
सामाजिक अगुआई –
राजनीतिक पदार्पण –
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दे –
राष्ट्रीय मुद्दों का अवलोकन –
वैश्विक परिदृश्य पर विचार -
tag on profile.





