नाम - कल्पना पांडे
पद - अध्यक्ष, सारथी संस्था
नवप्रवर्तक कोड - 71183312
परिचय :
कल्पना पांडे, सारथी संस्था से जुड़ी एक समाज सेविका है, जिन्होंने बेहद कम उम्र से ही सामाजिक तौर पर सक्रियता निभानी प्रारंभ कर दिया था. मूल रूप से वह सारथी सोशल वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हैं, जिसका मुख्य उद्देश्य समाज में जगह-जगह महिलाओं के प्रति हो रही हिंसा के प्रति आवाज उठाना है. अपनी संस्था के माध्यम से वह अनवरत रूप से महिला उत्पीड़न के खिलाफ आवाज़ उठाकर जागरूकता का प्रसार करती है. साथ ही कल्पना पांडे अपने एनजीओ के माध्यम से नशा मुक्ति के खिलाफ भी जागरूकता अभियान लगातार चला रही है और साथ ही साथ बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत अपने सामाजिक प्रयासों को और सक्रियता से निभा रही हैं.
पर्यावरण संरक्षण में योगदान :
सारथी सोशल वेलफेयर सोसायटी पहले पर्यावरण के क्षेत्र में भले ही सक्रियता से
काम नहीं कर रहा था, परन्तु हिंडन नदी स्वच्छता अभियान में मेरठ के पूर्व
मंडलायुक्त डॉ प्रभात कुमार के सार्थक प्रयासों से प्रेरणा लेकर सारथी वेलफेयर
सोसाइटी भी नदियों को स्वच्छ बनाने की मुहिम में अपना सहयोग कर रही है.
कल्पना जी का मानना है कि पर्यावरण की दिशा में समाज में सचेतता लाने के उद्देश्य से हमारी संस्था और हम मिलकर कार्य करेंगे. उन्होंने कहा कि आज जिस तरह से नदियां प्रदूषित हो रही है, वैसे में यह सभी के लिए एक सबक होना चाहिए और इसके लिए वृहद् स्तर पर जागरूकता फैलानी होगी. इस दिशा में सारथी संस्था आगे बढ़कर योगदान करेगी.
नदी-संरक्षण पर विचार :
कल्पना जी का कहना है कि उनकी संस्था अपनी तरफ से पर्यावरण को लेकर जन चेतना
का प्रयास जारी रखेगी, किंतु यदि प्रशासनिक तौर पर भी हमारी आवश्यकता जहां भी होगी,
हम वहां मौजूद रहेंगे. कल्पना जी इसके साथ ही साथ लोगों को भी पर्यावरण और नदियों
के प्रति जागरूक करने की लगातार कोशिश कर रही हैं, जिससे कि लोगों में एक नई सोच
भी आई है और लोग इस दिशा में सोचने भी लगे हैं कि नदियां हमारे लिए ही जीवनदाई हैं
और हम ही इन्हें दूषित कर रहे हैं. उनका मानना है कि आज लोगों को खुद भी नदी-संरक्षण
पर सोचने और कार्य करने की जरूरत है, तभी हम बेहतर कल देख पाएंगे.