नाम : कालीचरण प्रसाद उर्फ़ काली प्रसाद
पद : विधायक (भाजपा)
सलेमपुर विधानसभा (देवरिया)
नवप्रवर्तक कोड :
71184964
भारतीय जनता पार्टी से
विधायक कालीचरण उर्फ़ काली प्रसाद 17वीं विधानसभा से सलेमपुर विधानसभा क्षेत्र से
चुनावों का हिस्सा बने थे. उन्होंने वर्ष 2017 में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय
जनता पार्टी के टिकट पर चुनाव में भागीदारी लेकर सफलता प्राप्त की.
वह मूल रूप से उत्तर
प्रदेश के रहने वाले हैं और उनका निवास स्थान देवरिया जिले के देवकाली ग्राम में
स्थित है. कालीचरण ने वर्ष 2010 में वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत यूनिवर्सिटी
से स्नातक तक शिक्षा प्राप्त की है.
सलेमपुर विधानसभा
की जानकारी
गौरतलब है कि सलेमपुर
विधानसभा क्षेत्र उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के अंतर्गत आता है. वर्ष 2008
से उत्तर प्रदेश की 403 विधानसभाओं में से 341वें स्थान पर है. वर्ष 2012 में इस क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 3 लाख 8 हजार के लगभग रही है. इस विधानसभा सीट में अब तक हुए
विधानसभा चुनावों में समाजवादी पार्टी व बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों ने जीत
दर्ज की है. वर्तमान में यह सीट भारतीय जनता पार्टी के कालीचरण की है.
एफिडेविट के
अनुसार चल एवं अचल संपत्ति का ब्यौरा
कालीचरण के द्वारा दिए गए
एफिडेविट के अनुसार उनके पास 95,000 रूपये की चल
संपत्ति है, जिसमें पंजाब नेशनल बैंक
में उनकी कुल जमा संपत्ति 14,022 रूपये है. इसके
साथ ही वाहनों में ओल्ड स्कार्पियो कार व मार्शल ओल्ड कार्ड उनके पास है, जिसका कुल मूल्य 3,37,000. कालीचरण के एफ़ीडेविट के अनुसार उनके व उनकी पत्नी के
पास 2,40,000 के स्वर्ण
आभूषण है.
अचल संपत्ति के रूप में कालीचरण
के नाम पर देवरिया ग्राम में 2.50 एकड़ की कृषि भूमि है. जिसका मूल्य 15,00,000 है.
tag on profile.





