पद : पार्षद प्रतिनिधि
(भाजपा), बेगमगंज गढ़ैया, वार्ड-26, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184069
परिचय
जनसेवा की भावना से राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश करने वाले कफील अहमद राजनीति में 5-6 वर्षों से सक्रिय हैं. अपने क्षेत्र के हालातों को देखते
हुए उन्होंने जनसेवा करने का निर्णय लिया. वर्तमान समय में कफील अहमद की पत्नी इशरत
जहां बेगमगंज गढ़ैया वार्ड से पार्षद हैं और कफील अहमद जी पार्षद प्रतिनिधि की
भूमिका में वार्ड के विकास के लिए प्रयासरत हैं.
राजनीतिक पर्दापण
काफी वर्षों से सक्रिय राजनीति का हिस्सा बनते हुए कफील अहमद ने अपने क्षेत्र की काफी समस्याओं पर कार्य किया है. उनके अनुसार इससे पूर्व चुनावों
में भागीदारी लेने के बावजूद भी क्षेत्र की समस्याओं पर गौर नही किया गया. जिसके
कारण उन्हें स्वयं ही राजनीति में प्रवेश करना पड़ा और आमजन ने बहुमत से उन्हें
सफलता भी दिलवाई.
सामाजिक अगुवाई
कफील अहमद का मानना है कि लोगों के मध्य रहकर ही उनकी
समस्याओं को समझा जा सकता है. विगत 10 वर्षों से क्षेत्र में कोई भी विकास कार्य
नही हुआ है. लोग चुनाव में भागीदारी लेते हैं, परन्तु जनता से किए वादे पूरे नही कर पाते.
इसी कारण उन्होंने राजनीति में आने का फैसला लिया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
बेगमगंज गढ़ैया वार्ड में बस्तियों की संख्या अधिक होने के
कारण यहां मूलभूत सुविधाओं का काफी अभाव रहता है. यहां स्थित बस्तियों में निषाद
परिवारों का निवास काफी अधिक है, जो छप्परों से
बने मकानों में रहते हैं. बेहद गर्मी होने के कारण बस्ती के लोगों को भीष्ण आग व
बरसात में बाढ़ का सामना करना पड़ता है. जिसके चलते उन्हें सडकों पर ठहरना पड़ता है.
सरकार ने उनके लिए एक कमरे के मकान की भी व्यवस्था नही की हुई, जिसके लिए वह संघर्षरत हैं.
पार्षद जी के अनुसार अभी क्षेत्र में काफी समस्याएं हल हो
चुकी हैं परन्तु एक सबसे बड़ी समस्या बरसात के समय नालों द्वारा जलभराव की है. जिस
पर निरंतर कार्य किया जा रहा है.
संपन्न विकास कार्य
कफील अहमद ने अपने वार्ड में स्थानीय निवासियों को सरकारी योजनाओं से अवगत कराने हेतु बहुत से कार्य किए, जिनमें निर्धनों को बिजली कनेक्शन दिलवाना, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन कार्ड बनवाना, विकलांग पेंशन, आवास योजना इत्यादि प्रमुख हैं. इसके साथ ही उन्होंने कुछ सड़कों की मरम्मत भी कराई साथ ही उन्होंने लाइट की समस्या भी दूर की.