नाम – कब्बन नवाब
पद – प्रदेश मंत्री, अल्पसंख्यक मोर्चा (भाजपा), यूपी
नवप्रवर्तक कोड – 71183347
परिचय –
अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए कार्य करने वाले कब्बन नवाब भारतीय जनता पार्टी के एक कार्यकर्ता हैं. वह वर्तमान में अल्पसंख्यक मोर्चा, भाजपा के प्रदेश मंत्री (उत्तर- प्रदेश) के पद पर कार्यरत हैं. इसके अलावा वह दो बार के पूर्व पार्षद भी रह चुके हैं. लखनऊ के रहने वाले कब्बन नवाब राजनीति के अलावा अपना निजी व्यापार भी करते हैं. पारिवारिक परिस्थितयों के चलते वह अपनी शिक्षा पूरी नहीं कर पाये थे. इसके बाद जनसेवा के उद्देश्य से उन्होंने राजनीति में कदम रखा.
सामाजिक अगुआई –
कब्बन नवाब के अनुसार, वह हमेशा से ही लोगों के लिए कार्य व यथासंभव मदद करते रहे हैं. इसी वजह से क्षेत्र के लोगों का समर्थन हमेशा उनके साथ रहता था. उनके कार्यों को देखकर लोगों ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रोत्साहित किया, जिसके बाद वह राजनीति में आ गए व उन्होंने पार्षदी का चुनाव लड़ा.
राजनीतिक पदार्पण –
लम्बे समय से भारतीय जनता पार्टी से जुड़े कब्बन नवाब ने कई
साल अल्पसंख्यक मोर्चे के लिए कार्य किया है. सन् 2003 में उन्हें पार्टी ने
अल्पसंख्यक मोर्चे का नगर उपाध्यक्ष नियुक्त किया. इसके बाद उन्होंने सन् 2006 व
2012 में पार्षदी का चुनाव लड़ा और दोनों बार ही भारी जनसमर्थन के साथ विजयी रहे.
साथ ही उन्होंने दोनों ही चुनावों में भारतीय जनता पार्टी को समर्थन दिया. इसके बाद
2017 के निकाय चुनावों में वह भाजपा के टिकट से खड़े हुए, किन्तु इस चुनाव में वह
जीत हासिल नहीं कर सके. वर्तमान में भी वह भाजपा से ही जुड़े हुए हैं तथा अल्पसंख्यक
मोर्चा में प्रदेश मंत्री की भूमिका निभा रहे हैं.