नाम – जितेन्द्र विश्वकर्मा
पद – पार्षद प्रतिनिधि (सपा), वार्ड – 20, राजाबाजार, वाराणसी
नवप्रवर्तक कोड –
परिचय –
जितेन्द्र विश्वकर्मा जी एक राजनीतिक नवप्रवर्तक हैं. वह कई वर्षों से समाजवादी
पार्टी से जुड़कर कार्य कर रहे हैं. उनका निवास- स्थान व कार्यक्षेत्र वाराणसी
(उ.प्र.) है. जितेन्द्र जी की पत्नी पूनम विश्वकर्मा जी जिले के वार्ड – 20,
राजाबाजार से पार्षद हैं तथा जितेन्द्र जी उनके प्रतिनिधि के रूप में वार्ड में
सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं. जितेन्द्र जी नौकरी भी करते हैं. बावजूद इसके वह जनता
के लिए समय निकाल के कार्य करते रहते हैं.
राजनीतिक पदार्पण –
सेवा और परस्पर सहयोग के भाव से कार्य करने वाले जितेन्द्र जी के मुताबिक,
उन्होंने लगभग 2010 से सक्रिय राजनीति में कदम रखा तथा समाजवादी पार्टी से जुड़
गए. वह शुरू से ही जनता के बीच में रहते व आम लोगों के सुख- दुःख में खड़े रहते
थे, जिसके चलते क्षेत्र की जनता ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए प्रेरित किया व अपना
पूर्ण समर्थन देते हुए पार्षद नियुक्त किया.
प्रमुख मुद्दे –
वार्ड के प्रमुख मुद्दे पर जितेन्द्र जी का कहना है कि उनके क्षेत्र में
सीवरेज की समस्या अत्यन्त गंभीर है. इसके अलावा बिजली व पेयजल की समस्या भी बनी
रहती है. निगम से प्रस्तावित किया गया बजट अभी तक पार्षदों को नहीं मिल पाया है.
अतः निगम व प्रशासन का सहयोग न मिलने के कारण वार्ड के मुद्दों पर कार्य नहीं
हो पा रहा है. जितेन्द्र जी के मुताबिक, उन्होंने वार्ड की समस्याओं को लेकर उच्च
स्तर पर सूचनाएं व प्रार्थनापत्र भी दिए हैं, लेकिन उन पर भी अब तक कोई सुनवाई
नहीं हुई.
राष्ट्रीय स्तर पर विचार –
जितेन्द्र जी का मानना है कि देश की नींव वहां के छोटे- छोटे क्षेत्रों से रखी
जाती है. इसलिए राष्ट्रीय स्तर पर विकास के लिए सबसे पहले क्षेत्रीय स्तर पर विकास
किया जाना चाहिए, तभी देश उन्नति कर सकता है.