नाम : जितेन्द्र निषाद
पद : पार्षद (निर्दलीय), रेतिया, वार्ड-17, अयोध्या
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184083
परिचय
वर्ष 2012 से राजनीति एवं सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए जितेन्द्र निषाद जन प्रतिनिधि के रूप में अयोध्या कार्यक्षेत्र में कार्य कर रहे हैं. वह लगभग 18 वर्ष की आयु से
सामाजिक कार्यों में संलग्न रहे हैं और वर्तमान में अयोध्या के रेतिया वार्ड से पार्षद हैं.
राजनीतिक पर्दापण
राजनीतिक पृष्ठभूमि से
जुड़े जितेन्द्र निषाद के पिता जी 3 बार अयोध्या से सभासदी का चुनाव लड़ चुके हैं. उन्हीं
के पदचिन्हों पर चलते हुए उन्होंने राजनीतिक क्षेत्र में प्रवेश किया. राजनीतिक
तौर पर वह अयोध्या के वार्ड 17,
रेतिया से निर्दलीय
पार्षद हैं. वह अपने क्षेत्र में इतने लोकप्रिय हैं कि जनता ने अपार समर्थन से उन्हें
ही अपने वार्ड में पार्षद पद पर नियुक्त होने का अवसर दिया है. क्योंकि उन्होंने
बिना किसी पद के भी आमजनों की समस्याओं को करीब से समझा है.
सामाजिक अगुवाई
जितेन्द्र निषाद के अनुसार राजनीतिक
क्षेत्र में प्रवेश करने से पूर्व ही उनका सामाजिक कार्यों को करने की ओर रुझान
रहा है. उनका मानना है कि राजनीति एक ऐसा माध्यम है, जिसके द्वारा व्यक्ति
समाज विकास में भी अपना योगदान दे सकता है.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
उनके अनुसार रेतिया
क्षेत्र बस्ती में शामिल हैं. इसी कारण यहां मौलिक सुविधाओं का काफी अभाव है. किन्तु
सीवर समस्या को जितेन्द्र निषाद वार्ड की सबसे बड़ी समस्या मानते हैं. उनके अनुसार यहां
2000 मीटर का खुला नाला है, जिसके कारण बहुत सी बीमारियां पनप रही है.
साथ ही यहां सीवर लाइन व
पाइपलाइन दोनों डाली जा चुकी हैं परन्तु वह भी उचित प्रकार से कनेक्ट नहीं है.
इसके अतिरिक्त क्षेत्र में सड़कें जर्जर हालत में है. जिसके लिए अभी तक कोई
कार्यवाही नही की गयी. साथ ही वर्ष 2010 में क्षेत्र में एक कॉलोनी बसाई गयी थी, जिसमें ठेकेदार द्वारा बेहद घटिया कार्य किया जाने के कारण
वहां रह रहे लोग भी महफूज नही हैं,
जो चिंता का विषय है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
राष्ट्रीय मुद्दों को लेकर उनका मानना है कि वर्तमान सरकार बेहतर कार्य कर रही है. उनके अनुसार सरकार ने देश की सबसे बड़ी समस्या धारा 370 को समाप्त किया. इसी प्रकार राम मंदिर के लिए भी सरकार अथक प्रयास करेगी. सरकार द्वारा किए जा रहे सभी प्रयासों से वह संतुष्ट हैं.