नाम : जयेंद्र कुमार
पद : पार्षद (निर्दलीय), म्योराबाद, वार्ड-8, प्रयागराज
नवप्रवर्तक कोड़ : 71184243
परिचय
निर्दलीय राजनीति के
माध्यम से समाजहित के कार्यों से जुड़े जयेंद्र कुमार प्रयागराज के म्योराबाद वार्ड
से पार्षद पद पर कार्य कर रहे हैं. एक शिक्षित व सम्पन्न परिवार से संबंध रखने
वाले जयेंद्र पिछले 10 वर्षों से राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय रहे हैं. पारिवारिक
पृष्ठभूमि राजनीतिक नहीं होने के बावजूद भी उन्होंने स्थानीय समस्याओं को ध्यान
में रखते हुए राजनीति से जुड़ने का मन बनाया.
सामाजिक अगुवाई
अपने राजनीति की शुरुआत
बसपा पार्टी से करते हुए उन्होंने अपने क्षेत्र की समस्याओं को गंभीरता से समझा व
जाना है. इसके पश्चात पार्टी से टिकट न मिलने के पश्चात उन्होंने निर्दलीय चुनाव
में भागीदारी कर सफलता प्राप्त की. उनके अनुसार इससे पूर्व पार्षद जनता की
समस्याओं को अधिकतर अनसुना कर देते थे, जिसके चलते जनता के समर्थन
से वह स्वयं राजनीति में उतर और स्थानीय समस्याओं पर कार्य करने का निर्णय
किया.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
जयेंद्र कुमार के अनुसार उनके वार्ड में सबसे बड़ी समस्या स्वच्छता व सड़कों की है. क्षेत्र में सड़कें काफी पुराने समय की बनी हुई है. इस कारण व टूटी-फूटी व जर्जर हालत में है. साथ ही कुम्भ के कारण सड़कों का बाहरी तरफ से निर्माण कार्य करा दिया परन्तु आंतरिक गलियों की ओर प्रशासन ने कोई ध्यान नही दिया.
इसके अतिरिक्त उनके वार्ड में शैक्षणिक संस्थान अत्यधिक होने के कारण यहां प्रातः सड़कों पर सफाई करा दी जाती है, किन्तु छात्र फिर से गंदगी फैला देते है.
संपन्न विकास कार्य
जयेंद्र कुमार के अनुसार उन्होंने अभी तक के कार्यकाल में काफी संख्या में शौचालय बनवाएं. साथ ही उन्होंने सरकार की उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को चूल्हे वितरित कर उन्हें योजना से लाभान्वित किया. इसके अतिरिक्त उन्होंने सड़कों का निर्माण कार्य भी कराया. इसके अलावा पेयजल व लाइट व्यवस्था पर निरंतर कार्य जारी रहता है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
स्थानीय पार्षद के अनुसार वर्तमान
समय में जनसंख्या का बढ़ता स्तर देश का सबसे गंभीर मुद्दा है. इसी के कारण देश में
विभिन्न अपराध व घटनाएं बढ़ रही हैं. जिस पर सरकार को गौर देना चाहिए. इसके
अतिरिक्त सरकार को लोगों की मूलभूत समस्याओं पर भी ध्यान देना चाहिए तभी देश उन्नति
के मार्ग पर अग्रसर हो पाएगा.