नाम : जंग बहादुर सिंह
पद : पूर्व जिला अध्यक्ष, कांग्रेस कमिटी, उन्नाव
नवप्रवर्तक कोड : 71183066
परिचय
जंग बहादुर सिंह भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के एक अनुभवी नेता हैं, जो कि कांग्रेस कमेटी उन्नाव के पूर्व जिला अध्यक्ष हैं. उन्होंने बी.ए. से ग्रेजुएशन करने के बाद वकालत की पढ़ाई की तथा इसके बाद वह कांग्रेस पार्टी से जुड़ गये. वह कांग्रेस पार्टी में अब तक विभिन्न पदों पर रह चुके हैं. उन्होंने 1975 में कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, 1978- 83 तक जिला युवा कांग्रेस के उपाध्यक्ष, 1984- 89 तक जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष के पद पर तथा 1989- 2004 तक जिला युवा कांग्रेस के विभिन्न पदों पर कार्य किया है. इसके बाद 2004- 2006 के बीच वह जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष व 2006- 2009 के बीच जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे. इसके अलावा उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव के पद पर भी कार्य किया है. यही नहीं बल्कि उन्होंने 2000 से 2005 तक एआईसीसी के विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए कांग्रेस की नीतियों को उन्नाव जनपद के घर- घर तक पहुँचाया का कार्य किया है.
राजनीति में आने का कारण
एल.एल.बी. की पढ़ाई पूरी करने के बाद जंग बहादुर सिंह वकालत करना चाहते थे, किन्तु जब उन्होंने देखा कि हर क्षेत्र में भ्रष्टाचार है, अदालत में पेशकार तक पैसे लिए बिना तारीख नहीं देता तो उनका मन इस क्षेत्र से हट गया व उन्होंने ठान लिया कि वह कभी भी बेईमानी व दलाली नहीं करेंगे. इसके बाद गरीबों तथा पिछड़े वर्ग के लोगों की सेवा करने के उद्देश्य से वह राजनीति में आये तथा महात्मा गांधी की जीवनी व उनसे सम्बंधित पुस्तकें पढ़कर उनकी विचारधारा को अपनाते हुए उन्होंने राजनीति में प्रवेश किया.
क्षेत्रीय मुद्दे
जंग
बहादुर सिंह के अनुसार उन्नाव जनपद में शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं है तथा पेयजल में
फ्लोराइड होने के कारण क्षेत्र के कई गांवों में बच्चे जन्म से ही अस्वस्थ व होते हैं. इसके अंतर्गत उन्होंने तत्कालीन सिंचाई मंत्री केदार अंसारी ने बात
की तथा गांव- गांव जाकर योजना चलाई, जिसके तहत गांवों में टंकी तथा
शुद्ध पानी उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया ताकि गांवों में रोगों को फैलने से रोका जा सके. इसके अतिरिक्त
जनपद में बाढ़ एक गंभीर समस्या हुआ करती थी, जिसमें गांव के गांव डूब जाते थे तथा
लोग बेघर हो जाते थे. इस मुद्दे को भी उन्होंने ऊपर तक पहुँचाया. जिस कार्यवाही
करते हुए सिंचाई मंत्री ने उन्नाव में गंगा बैराज का निर्माण करवाया, जिससे न सिर्फ
लोगों को बाढ़ से राहत मिली बल्कि किसानों की जमीन की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई. वहीं
उन्होंने उन्नाव से रायबरेली तक जाने वाले मार्ग को स्वीकृत कराने के लिए राजधानी
मार्ग पर क्रमिक अनशन भी किया. इसके अलावा उन्होंने गरीबों की ज़मीन पर कब्जा करने
वालों तथा उन्हें परेशान करने वालों के खिलाफ भी लड़ाई लड़ी.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
जंग बहादुर सिंह का कहना है कि वर्तमान में देश में किसानों की स्थिति अत्यंत
दयनीय है. एक कृषि प्रधान देश होने के बाद भी हमारे देश के किसान आज परेशान हैं व
अपने खेतों की रक्षा के लिए उन्हें खेतों में मचान बनाकर रहना पड़ता है. आज सरकार
कई नई योजनायें बना रहीं है किन्तु किसानों के लिए कुछ भी नहीं कर रही है. किसानों को
उनकी फसल की लागत से भी कम पैसा मिलता है. अतः सरकार ऐसी नीतियां बनाएं जिनसे
किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सके तथा उनकी स्थिति में सुधार लाया जा सके.
वैश्विक परिदृश्य पर विचार
वर्तमान के वैश्विक परिदृश्य को देखते हुए जंग बहादुर सिंह का कहना है कि देश में
बेरोजगारी एक अहम मुद्दा है. जिन लोगों ने कंप्यूटर का विरोध सिर्फ इसलिए किया था
कि इससे लोग बेरोजगार हो जायेंगे, वही आज युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रहे. सरकार
ने चुनाव से पहले वादा किया था कि ‘न खाऊंगा न खाने दूंगा’, किन्तु वर्तमान में एक
तरफ जहां आम आदमी को आसानी से लोन नहीं मिल पा रहा है वहीं कुछ लोग बैंकों के
हजारों करोड़ रूपये लूटकर विदेश भाग गये. सरकार को इन सभी मुद्दों की ओर गंभीरता से
ध्यान देने की आवश्यकता है.