नाम : जय सोनकर
पद : पार्षद (भाजपा), नई बस्ती वाराणसी, वार्ड 7
नवप्रवर्तक कोड : 71183904
परिचय
समस्त उत्तर प्रदेश के अंतर्गत सबसे छोटी आयु के पार्षद का गौरव प्राप्त करने वाले जय सोनकर वाराणसी कार्यक्षेत्र में स्थानीय विकास के मंतव्य से कार्यरत हैं. बी.कॉम. से ग्रेजुएट एवं बी.एड. एवं वर्तमान में वकालत की पढाई कर रहेे हैं. जय सोनकर वार्ड 7 नई बस्ती से पार्षद पद पर वर्ष 2017 से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्य कर रहे हैं. राजनीतिक एवं सामाजिक पृष्ठभूमि वाले परिवार से संबंधित जय सोनकर के पिता श्री दिलीप सोनकर भी भाजपा से जुड़े रहे हैं और वर्तमान में उत्तर प्रदेश खादी ग्रामोद्योग परिषद से जुड़े हैं.
राजनीतिक जीवन
अपने पिता जी के पदचिन्हों पर चलते हुए उन्हीं के निर्देशानुसार जय सोनकर ने राजनीति में कदम रखा और चुनावों में भागीदारी की. वर्ष 2017 के चुनावों में शिरकत करते हुए उन्होंने बहुमत से जीत हासिल की और तभी से क्षेत्रीय विकास के लिए प्रयासरत हैं.
प्रमुख
क्षेत्रीय मुद्दें
नई बस्ती वार्ड के अंतर्गत मार्ग व्यवस्था, पेयजल, सीवर लाइन्स का नहीं होना सबसे बड़ी समस्याएं रही है, विशेषकर यहां सीवर व्यवस्था तो बिल्कुल ध्वस्त हो चुकी है. पार्षद जय सोनकर के अनुसार चुनाव प्रचार के समय क्षेत्र का दौरा करने पर उन्होंने बहुत से स्थानों पर जर्जर सड़कों, अव्यवस्थित सीवर, स्वच्छता का अभाव अपने क्षेत्र में देखा.
इसके अतिरिक्त इस वार्ड को स्थानीय
विधायक का सहयोग नहीं मिल पाना भी जय सोनकर एक बड़ी समस्या मानते हैं, उनके अनुसार
यहां मंदिर के किनारे सीवर खुला पड़ा है, जिसे विधायक जी को बुलाकर दिखाया
गया..किन्तु उन्होंने कोई ठोस कदम नहीं उठाया. साथ ही वें लिखित तौर पर भी वार्ड
की समस्याओं की जानकारी विधायक को देते रहते हैं, फिर भी आज तक इन सभी समस्याओं
का कोई बड़ा समाधान नहीं हो पाया है.
संपन्न विकास
कार्य
चुनाव प्रचार में क्षेत्रीय मुद्दों का आभास करते हुए जय सोनकर ने चुनावों में जीतने के साथ ही सबसे पहले संपूर्ण वार्ड में सीवर लाइन डलवाने के लिए साढ़े नौ करोड़ का टेंडर पास करवा दिया था. साथ साथ सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद वर्ग को करवाने की दिशा में भी जय सोनकर ने कार्य किये हैं.
वर्तमान में भी वार्ड में विभिन्न मूलभूत आवश्यकताओं को लेकर कार्य जारी है, वार्ड में सीवर लाइन डलवाने से लेकर, सडकें बनवाने, इंटरलॉकिंग, आरसीसी, पटिये डलवाने, बिजली व्यवस्था के लिए अंडरग्राउंड केबलिंग, स्वच्छता बरक़रार रखने के लिए हरे-नीले डस्टबिन की व्यवस्था, जिससे गीला सूखा कूड़ा अलग निस्तारित हो सके. साथ ही सीवर चैम्बर पर भी कार्य जारी है.
साथ ही अपने वार्ड के मुस्लिम बहुल इलाके की ओर उन्होंने अधिक ध्यान दिया है क्योंकि वहां समस्याएं काफी अधिक हैं. निचला क्षेत्र होने के कारण यहां जलभराव काफी रहता है और सीवर खुले रहने से स्वच्छता का भी अभाव यह है.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचार
वर्तमान में राष्ट्रीय मुद्दों पर जय सोनकर का कहना है कि आज धारा 370 और 35ए के हटाये जाने, तीन तलाक का मुद्दा खत्म होने से देश को बड़ी राहत मिली है. उनके अनुसार यदि अयोध्या मंदिर मुद्दे को भी जल्द ही सुलझाया लिया जाये तो देश निश्चय ही प्रगति की ओर अग्रसर होगा.