नाम : जगमोहन गुप्ता
पद : पार्षद (भाजपा) मलकराज, वार्ड-9 (प्रयागराज)
नवप्रवर्तक कोड : 71184224
परिचय
प्रयागराज के मलकराज वार्ड 9 से भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले कार्य कर रहे जगमोहन गुप्ता क्षेत्रीय समस्याओं के निराकरण के लिए प्रयत्नशील है. क्षेत्र के बेहतर विकास के ध्येय से उन्होंने राजनीति में प्रवेश. जीविका के रूप में उनका स्वयं का केबल टीवी का व्यवसाय है. राजनीति के साथ-साथ वह सामाजिक कार्यों में भी अपनी भूमिका निभाते हैं.
राजनीतिक पर्दापण
सामाजिक कार्यों में युवावस्था से ही रुझान रखने वाले जगमोहन गुप्ता ने मलिन बस्ती क्षेत्र होने के कारण बेहद करीब से अपने क्षेत्र की समस्याओं को देखा और महसूस किया है, जिसके चलते उन्होंने स्थानीय लोगों के सहयोग से क्षेत्रीय विकास के लिए राजनीति को ही बेहतर विकल्प समझा. जनहित के उद्देश्य से उन्होंने चुनावों में भागीदारी की और बेहतर जन समर्थन से सफलता प्राप्त की.
प्रमुख क्षेत्रीय मुद्दें
जगमोहन गुप्ता के अनुसार काफी पिछड़ा क्षेत्र होने के कारण यहां बहुत सी मूलभूत समस्याएं हैं, जिन पर कार्य होना बाकि है. उनका कहना है कि क्षेत्र की मुख्य समस्या सीवर व सड़कों की है.
क्षेत्र में कई जगह सीवर नहीं पड़े हैं और जहां सीवर है वहां कनेक्शन में दिक्कतें हैं. वहीं क्षेत्र में सड़कों की स्थिति भी बहुत खराब है. इन सभी समस्याओं पर कार्य चल रहा है.
संपन्न विकास कार्य
जगमोहन गुप्ता ने अपने वार्ड में जलभराव की समस्या को समाप्त करने के उद्देश्य से नाले का निर्माण कराया. साथ ही वार्ड में कुछ स्थानों पर गलियां, इंटरलॉकिंग, एवं सड़क निर्माण का कार्य भी करवाया है. हाल ही में उन्होंने जिस इलाके में दुर्गा पूजा होती थी, वहां जलभराव की काफी दिक्कत थी, वह भी समाप्त कराई.
राष्ट्रीय मुद्दों पर विचारधारा
उनका मानना है कि वर्तमान के राष्ट्रीय परिदृश्य को देखते हुए भारत को शिक्षा की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. देश के सभी विद्यालयों में बच्चों को उचित शिक्षा प्राप्त करानी चाहिए. जिससे शिक्षा के स्तर में सुधार हो सके.